What is CPU in Hindi

What is CPU in Hindi

CPU क्या है हिंदी में जानें 

What is CPU, CPU Kya Hai, Control Processing Unit
Whar is CPU

CPU ( Central Processing Unit)

कंप्यूटर में किए जाने वाले सभी कार्य सीपीयू (CPU) के द्वारा ही किए जाते हैं। यह कंप्यूटर का वह भाग होता है, जिसमें अर्थमैटिक और लॉजिकल ऑपरेशन्स (Arithmetic and Logical Operations) को चलाया जाता है। तथा निर्देश Decode and Execute  (निष्पादित और व्याख्या करना ) किए जाते हैं।

CPU कंप्यूटर के संपूर्ण ऑपरेशन को नियंत्रित करता है। सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क और माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) भी कहा जाता है।

"CPU Computer पर आने वाली सूचनाओं को Process करता है, Computer का सारा Data 
CPU में ही Store किया जाता है, Computer में हम जो भी Input डालते है CPU उस Data 
को Process करके Output में बदलता है"


CPU के प्रमुख कार्य होते है।
(i) यह निर्देशों तथा डाटा को मुख्य मेमोरी से रजिस्टर (Resistor) में स्थानांतरित (Transfer) करता है
(ii) यह निर्देशों को क्रमिक रूप से क्रियान्वित (Execution ) करता है
(iii) यह आवश्यकता पड़ने पर आउटपुट डाटा को रजिस्टर्स से मुख्य मेमोरी में स्थानांतरित करता है
(iv) यह कंप्यूटर के सभी कार्यों को Control करता है
(v) यह कंप्यूटर से प्राप्त Information को Process करता है
(vi) यह Input को Process करके Output में प्रदान करता है

CPU के प्रमुख तीन भाग होते हैं।
1. ALU  (Arithmetic and Logic Unit)
2. मेमोरी  (Memory)
3. कंट्रोल यूनिट (Control Unit - CU)


1. अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic and Logic Unit - ALU )

CPU के लिए सभी प्रकार की अंकगणितीय क्रियाएं  ( जोड़ना, घटाना, गुणा करना तथा भाग देना ) और तुलनाएँ ( दो संख्याओं में यह बताना कि कौन सी छोटी और बड़ी है अथवा दोनों बराबर हैं ) इसी अवयव में की जाती हैं।

यह अवयव कई ऐसे इलेक्ट्रोनिक परिपथो से बनी होती है जिनमें एक ओर से कोई दो संख्याएं भेजने पर दूसरी ओर से उनका योग, अंतर, गुणनफल या भागफल प्राप्त हो जाता है।

इसमें सारी क्रियाएं बायनरी (Binary) पद्धति में की जाती हैं। प्राप्त होने वाली संख्याओं तथा क्रियाओं के परिणामों को अस्थाई रूप से स्टोर करने या रखने के लिए इसमें कई विशेष प्रकार की बाइट (Bytes) होती हैं, जिन्हें रजिस्टर (Resistor)  कहा जाता है।

2. मेमोरी  (Memory)
Memory, what is CPU, Computer Memory
Memory

मेमोरी भी CPU का मुख्य अंग है। यह एक Storange Device होती है। इसका उपयोग कम्प्यूटर में Data को Store करने के लिए किया जाता है। इसे कंप्यूटर की Main Memory, Interal Memory, Primary Memory भी कहते हैं। 

3. कंट्रोल यूनिट (Control Unit - CU)

यह CPU का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। यह कंप्यूटर के सभी भागों के कार्यों पर नजर रखता है और उनमें परस्पर तालमेल बैठाने के लिए उचित आदेश भेजता है।

इसका सबसे प्रमुख और पहला कार्य यह है कि हम जिस प्रोग्राम का पालन कराना चाहते हैं, यह उसे मेमोरी में से क्रम से पढ़ कर उसका विश्लेषण (Analysis) करता है और उसका पालन कराता है।

किसी आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह कंप्यूटर के दूसरे भागो (जैसे - मेमोरी ) को उचित निर्देश जारी करता है। कंप्यूटर के सभी भागों में तालमेल बनाकर प्रोग्राम का ठीक-ठीक पालन कराना इसी अवयव की जिम्मेदारी होती है।

हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका वहुत वहुत धन्यवाद !
मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी होगी। 
तो आपको हमारी यह पोस्ट कैसी  लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं 
और हमारी इस Website को Subscribe और हमे Follow जरूर कर लें 
जिससे कि हम जब भी कोई पोस्ट डालें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके   



Share:

Related Posts:

1 comment:

Thanks for Comments.
For More Info.
mybusiness750062@gmail.com

Follow Me On Social Media