10 Tips to Complete 1000 Subscriber on YouTube Channel

10 Tips to Complete 1000 Subscriber on YouTube Channel In Hindi

10 Tips to Complete 1000 Subscriber on YouTube Channel, get 1000 Subscriber, How to get subscriber, get 4k hour watch time
10-Tips-to-Complete-1000-Subscriber-on-YouTube-Channel

दोस्तों जैसा की आपनें Thumbnail में पढ़ ही लिया होगा की हम इस पोस्ट में आपको क्या बताने वाले है तो चलिए दोस्त हम शुरू करते है।
How to Complete first 1000 Subscriber and 4000 Watch Time On Youtube Fast
दोस्तों हम इस पोस्ट में आपको ये बताने जा रहे है  कि आप आपने YouTube Channel पर 1000 Subscriber कैसे Complete कर सकते है और कैसे आप अपने YouTube Videos पर Views ला सकते है।

दोस्तों हम यहाँ आपको एक बात साफ कर देना चाहते है कि दोस्तों सिर्फ 1000 Subscriber ही काफी नहीं होता है आपको Youtube से पैसे कमाने के लिए उसके लिए आपको 4000 Hours Watch Time और अच्छे Views होना भी जरुरी है। तो उसके लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िये।

हाँ दोस्तों एक सच्चाई ये भी है की यदि आप 4000 Hours Watch Time Complete कर लेते है तो Automatically कुछ हद तक Subscriber तो आपको मिल ही जायेंगे।

लेकिन अगर आपको Doubt लगता है की हमारा हो पायेगा की नहीं या फिर हमारा नहीं हो पा रहा है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िये।
Get 1000 subscriber and 4000 hours watch time on Youtube
तो चलिए शुरुआत करते है इस पोस्ट की , मेरा नाम दीपक कुमार है और आप Read कर रहे है Deepak Dagarpuri Website को।

अगर आप हमारी इस Website पर नए है तो आप हमारी इस Website को Follow and Subscribe कर ले जिससे भी हम फिर कभी कोई नयीं पोस्ट अपलोड करे तो उसका Mail आप तक पहुंच सकें।

तो दोस्तों अब हम आपको लेकर चलते है आपने Topic की तरफ।
अगर आप इसे और अच्छे से समझना चाहते है तो आप हमारी Youtube Video  सकते है।

How to get 1000 Subscriber and 4000 hours watch time on YouTube Channel

Tips Number 1 to How to Get 1000 Subscriber on YouTube

Tips Number 1 ये है कि आप YouTube पर Video Publish करने से पहले एक बार खुद से पूछिये की आपने जो वीडियो बनाया है जो आप Publish करने जा रहे है वह आपको कितना पसंद है। अगर आपका दिल कहता है कि हाँ आपने सच में एक वहुत अच्छा वीडियो बनाया है ये आपको बहुत पसंद है तथा आप इससे 100% Satisfied हैं और आपका वीडियो आपको बहुत अच्छा लग रहा है तो तभी आप उस वीडियो को Youtube पर Publish कीजिये।
हाँ  Guys Because जब तक आप खुद 100% Satisfied नहीं है तो आप दुसरो को कैसे Satisfied कर सकते हैं। और Public इतनी वेबकूफ नहीं है की आप कुछ भी बना के डाल दें तो आपको Subscriber मिल जायेंगे।

Tips Number 2 to How to Get 1000 Subscriber on YouTube

Guys बहुत से Cases में हमने देखा होगा की Viewers तो बहुत सारे आते हैं  हमारी वीडियो को देखते है और वीडियो का Knowledge लेते है और जो कुछ बताया जा रहा है उसमे उसे सीखते है और फिर निकल लेते है क्योकि आगे पीछे वहुत सारे वीडियो रहते है और वे आपके Channel को Subscribe करना भूल जाते है।

इसलिए ये आपकी Responsibility बनती है की आप वीडियो शुरू होने के एक मिनट के भीतर उनको याद दिला दीजिये कि यदि आपको हमारा ये वीडियो अच्छा लग रहा हो तो Please Channel को Subscribe कर लीजिये और आपके वीडियो के अंत में भी आप उनको याद दिला दीजिये वह भी बोलकर कि Please हमारे इस Channel को Subscribe कर लीजिये।

Tips Number 3 to How to Get 1000 Subscriber on YouTube

दोस्तों अगर आपके लिए Possible हो तो Bell Icon वाला जो Intro होता है अगर आप वह बना सकते है तो आप उसे बना लीजिये।  वैसे तो अब वहुत सारे Intro चल गए है जैसे कि आप वीडियो में देखते ही होंगे की इसमें पहले Subscribe करता हुआ दिखाया जाता है और उसके बाद Bell Icon Press करता हुआ।
10 Tips to Complete 1000 Subscriber on YouTube Channel, get 1000 Subscriber, How to get subscriber, get 4k hour watch time
10 Tips to Complete 1000 Subscriber on YouTube Channel

तो अगर आप इसे बनाएंगे तो आपके लिए और भी आसान हो सकता है कि अगर आप वीडियो में Subscribe करने के लिए ना भी बोले तो  कुछ हद तक हो सकता है कि आपके Viewer आपके Channel को Subscribe कर लें। क्योकि इसे देखकर आपके Viewer को याद आ जाता है आपका Channel Subscribe करने के लिए।

Tips Number 4 to How to Get 1000 Subscriber on YouTube

दोस्तों जो आपके Viewer होते है उनसे दोस्ती बनाये आप उनसे Communicate कीजिये जिससे कि वो आपके दोस्त बन जाये। ये तभी होगा जब आप उनके Comments को Reply करेंगे और आप उनके Questions का Answer देंगे।  ये चीजे शुरूआती दौर अगर आप करते रहेंगे तो आपके Viewer भी आपसे वहुत खुश रहेंगे।

इससे वो आपके Channel Subscribe भी करेंगे और दुसरो को भी बताएँगे की ये वहुत अच्छा Channel है आप इस Channel Subscribe कर लो। आप यहाँ वीडियो देखो यहाँ हर Comments का Reply मिलता है।

Tips Number 5 to How to Get 1000 Subscriber on YouTube

दोस्तों आप अपने Channel पर Giveway रखिये, वहुत बड़े तो नहीं But छोटे Giveway रखिए जिससे की आपके Viewer आपके Subscriber में Change होंगे। तो इसका बहुत ज्यादा फायदा आप उठा सकते है।

Tips Number 6 to How to Get 1000 Subscriber on YouTube

दोस्तों Tips number 6 ये है कि आप Collabration कीजिये। अगर आपको बड़े Youtuber नहीं मिलते है तो कोई परेशानी वाली बात नहीं है आप अपने बराबर के लेवल के Youtuber को बुलाये तथा मिलिए उनसे बाते कीजिये।
करना कैसे है कि आप उनसे बात कीजिये आप उनके चैनल में उनकी वीडियो में अपने वीडियो की लिंक्स डालिये और उनके वीडियो पर अपने  Hastag डालिये। जिससे कि Directly उनके Viewer जो है वो आपके Channel पर आ सके।

Tips Number 7 to How to Get 1000 Subscriber on YouTubed

दोस्तों आपने देखा होगा की हम लोग कई जगह अपना URL Share करते है जब कोई आपसे आपके Channel का URL पूछता है या हम Description में दे देते है तो आप अपना URL देते समय वहां पर अपने Channel को Subscribe करने के लिए जरूर बोल दीजिये।

Tips Number 8 to How to Get 1000 Subscriber on YouTube

Guys आप Outers का इतेमाल कीजिये मतलब आप End Screen का इस्तेमाल कीजिये। आपने देखा होगा की वीडियो ख़तम जब होता है तो वहुत सारे YouTuber जो है छोटे छोटे Box लगा देते है जिसमे आपके उनके दूसरे वीडियो दिखाई देते है और उनके  बीच में एक Youtube Channel Subscribe Button भी लगा देते है।

Tips Number 9 to How to Get 1000 Subscriber on YouTube

ये एक बहुत Solid Tricks है जिसका नाम है Quora आपने सुना होगा।  इस पर आप अपना एक Account बना लीजिये उसी Topic से Related जिससे Related आपका  Youtube Channel है। आप उस Quesstion Answers करते रहिये। वहां पर आपको Options मिलता है कि आप अपने YouTube वीडियो के Link को Imbeed कर सकते है यानि Hyperlink कर सकते है।

तो Quora पर देखिये कितना High Traffic आता है तो वहां से लोग आपके वीडियो तक पहुंचेंगे और इससे आपकी उम्मीद बनती है कि वो आपको Subscribe करे।

Tips Number 10 to How to Get 1000 Subscriber on YouTube

Tips number 10 ये है की आप दूसरे Social Media Account को भी Follow कीजिये।  जैसे की Facebook हो गया इसमें वहुत Leading है, Instagram है जो की वहुत Important है। यहाँ और भी बहुत सारे Social Media Account है जिनसे आपको अपने YouTube Channel पर 1000 Subscriber and 4000 hours watch time Complete करने में वहुत ही मदद मिलेगी।

तो आप हमारे बताये गए सभी Step को Follow कीजिये और हम आशा करते है की आप हमारे बताये गए सभी Tips को Follow करेंगे तो आपको वहुत ही जल्दी 1000 Subscriber आपके Channel पर पुरे हो जायेंगे।


Share:

1 comment:

Thanks for Comments.
For More Info.
mybusiness750062@gmail.com

Follow Me On Social Media