NV Shoppe Paper Plan in Hindi

NV Shoppe Paper Plan in Hindi

आज की इस प्यारी सी पोस्ट में हम आपको NV Shoppe का पेपर प्लान देने वाले हैं। ध्यान से पढ़ना हैं। तो चलिए शुरुआत करते हैं।

  • जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उस कंपनी का पुरा नाम NV Shoppe Sales and Marketing Pvt. Ltd. हैं।
  • कंपनी को 20 अप्रैल 2020 में शुरू किया गया था।
  • कंपनी का ऑफिस H-87 Electronic Metro City Sector 63 Road H-Block, Sector 62 Noida Uttar Pradesh में स्थित है।
  • NV Shoppe के MD और प्रमोटर
  • Mrs Minaxi Yadav 
  • Mrs Sangeeta Gupta 
  • Mr. Sandeep Choudhary 
  • Mr. MI Ahmad (Company Promotor)

  • NV Shoppe का Vision और Mission 4 साल में 10 करोड़ यूजर बनाना है। कंपनी अपने 2000+ स्टोर खोलेगी। 
  • कंपनी प्रत्येक 7 किलोमीटर में अपने स्टोर खोलेगी। जिससे कंपनी आने वाले टाइम में हर घर में ई-कॉमर्स में इतने आगे निकल जाएगी कि आपको मात्र 1 घंटे से 3 घंटे के अंदर ऑनलाइन सामान उपलब्ध करा देगी। 

  • NV Shoppe के खुद के दस सेगमेंट हैं। इसका मतलब कंपनी की पकड़ मजबूत है। कंपनी की खुद की हेल्थ के प्रोडक्ट के साथ साथ और भी कई प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग भी है।

  • NV Shoppe के पास वह सभी लीगल डाक्यूमेंट्स हैं जिन डॉक्यूमेंट की एक कंपनी को चलाने के लिए जरूरत होती है।

  • NV Shoppe के पास वह सभी ब्रांड और वह सभी प्रोडक्ट हैं जो आप अपने जीवन में रोजाना इस्तेमाल करते हो। कहने का मतलब है कि कंपनी के पास मार्केट के सभी प्रोडक्ट है।
  • NV Shoppe सभी प्रकार के रिटेलर और मैन्युफैक्चर का स्वागत करती है कि वह कंपनी के साथ वेंडर बन सकते हैं।

  • कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपको कंपनी के स्टोर से 400PV की खरीदारी करनी होगी और अगर आपके पास स्टोर नहीं है तो आप कंपनी की दी गई किट से भी ज्वाइन कर सकते हैं।

  • कंपनी आपको 12 प्रकार की इनकम देती है।

  1. Self Purchase Profit (1-50% छूट)
  2. Self Purchase CPTO Bonus (5% Bonus)
  3. Refferal Income (50%)
  4. Matching Income ( 10%)
  5. Team Repurchase Income (20 लेवल तक 12%)
  6. User Promotion Bonus (6 करोड़ तक)
  7. Car Fund (25 लाख)
  8. House Fund (1 करोड़)
  9. Pension Fund (5%)
  10. Royalty Income (5%)
  11. Franchise Income (3% Refferal 0.3% E/M)
  12. Bonanza Income

  • Company की terms and conditions में दो मुख्य बिंदु हैं। 
  • पहला ये कि कंपनी आपकी सभी इनकम में से 10% एडमिन चार्ज काटती है। जिसमे 5% एडमिन चार्ज और 5% TDS होता है।
  • दूसरा ये कि आपके अकाउंट में पैसे भेजने की लिमिट कम से कम ₹500 है।

  • NV Shoppe कि कुछ खास बातें।
  • इस कंपनी में आपको किसी भी प्रकार का कोई टारगेट नहीं दिया जाता है।
  • इस कंपनी में आपको हर महीने खरीदारी करने का भी कोई टारगेट नहीं है।
  • इस कंपनी में आपको कोई पीवी या फिर लेग मेंटेन नहीं करनी पड़ती।
  • इस कंपनी में आपको सिंगल लेग इनकम भी मिलती है।
  • इस कंपनी में आपके उपर कोई  जिम्मेदारी नहीं रहती। 

NV Shoppe Full Business Plan in Hindi

Share:

2 comments:

  1. मुझे एक फ्रेंच आई जी लेना है , कितनी पूंजी लगेगी और मुनाफा कितने प्रतिशत मिलेगा।

    ReplyDelete
  2. Thank you for sharing useful information with us. please keep sharing like this. And if you are searching a unique and Top University in India, Colleges discovery platform, which connects students or working professionals with Universities/colleges, at the same time offering information about colleges, courses, entrance exam details, admission notifications, scholarships, and all related topics. Please visit below links:


    Top Law Institutes and Colleges in Delhi

    Top Engineering Institutes and Colleges in Gurgaon

    career opportunities and jobs after BCA

    Top Medical Institutes and Colleges in Gurgaon

    Top Management Institutes and Colleges in Delhi-NCR

    ReplyDelete

Thanks for Comments.
For More Info.
mybusiness750062@gmail.com

Follow Me On Social Media