बिना मोबाइल नंबर सेव किए किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजें। How to send message on WhatsApp without saving number

बिना मोबाइल नंबर सेव किए किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेजें

WhatsApp को तो आप सभी बहुत अच्छे से जानते हैं, तो मुझे इसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। WhatsApp एक ऐसा मैसेंजर जो सभी लोगों का पसंदीदा मैसेंजर है।

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज उसका मोबाइल नंबर सेव किए बिना कैसे भेज सकते हैं।

असल में समस्या यह आती है कि हम किसी नए व्यक्ति को सिर्फ छोटे से काम के लिए सिर्फ एक बार मैसेज करना चाहते हैं, लेकिन अगर हमें उसको मैसेज भेजना है तो हमें उसका नंबर अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव करना पड़ता है तभी हम उसको मैसेज कर पाते हैं।
How to send message on WhatsApp without saving number, WhatsApp, WhatsApp chat, WhatsApp tips, WhatsApp trick
How to send message on WhatsApp without saving number 
कभी-कभी क्या होता है कि हमारे पास इतना ज्यादा टाइम नहीं होता कि हम उसका नंबर सेव करें और या फिर हम नहीं चाहते कि हम किसी नए व्यक्ति का नंबर सेव करें।

तो फिर क्या तरीका है कि हम उसका नंबर सेव किए बिना उसे मैसेज कर सकें और कैसा रहेगा अगर यह तरीका आपको पता चल जाए।

How to send message on WhatsApp without saving number 

तो इस पोस्ट में वही तरीका आपको बताने वाला हूं कि आप मात्र 1 सेकंड में किसी को भी बिना उसका नंबर सेव किए उसके व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हो।

"बिना मोबाइल नंबर सेव किए किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए wa.me/91xxxxxxxxxx इस लिंक का इस्तेमाल किया जाता है।"

नोट:- जिस जगह पर xxxx लिखा गया है उस जगह पर आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालना है जिसको आप मैसेज करना चाहते हैं।

जैसे मान लीजिए मैं मोबाइल नंबर 9627277565 पर को मैसेज करना चाहता हूं,, तो मुझे लिंक कुछ इस प्रकार से बनानी होगी। 👇👇👇

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज भेजने के तरीके

नीचे आपको बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के दो तरीके दिए गए हैं। ध्यान से पढ़े।

मैसेज करने का पहला तरीका

Step 1. सबसे पहले जैसे मैंने आपको ऊपर बताया है तो आप इस प्रकार की लिंक बना लेंगे।

Step 2. इसके बाद आप इस लिंक को कॉपी कर लेंगे।

Step 3. इसके बाद इस लिंक को अपने किसी फ्रेंड के व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं और मैसेज करने के बाद आप इसी लिंक पर क्लिक करेंगे।

Step 4. जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको व्हाट्सएप ऑटोमेटिक उस व्यक्ति के व्हाट्सएप पर रीडायरेक्ट कर देगा जिसको आप मैसेज करना चाहते हैं। 

मैसेज करने का दूसरा तरीका

दूसरे तरीके में आपको पहले तरीके के Step 1 और Step 2 वही रखने है।

Step 3. इसमें जैसे आप लिंक कॉपी करेंगे तो इस लिंक को आप व्हाट्सएप पर ना खोल कर किसी भी ब्राउज़र में खोल सकते हैं। 

Step 4. जैसे ही आप लिंक को किसी ब्राउज़र में खोलेंगे तो आपको उस व्हाट्सएप नंबर का प्रोफाइल फोटो देख जाएगा और नीचे लिखा आएगा, Continue to Chat 

Step 5. जैसे ही आप Continue to Chat पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे उस व्यक्ति के व्हाट्सएप पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। अब आप आसानी से उसे चैट कर सकते हैं। 

Conclusion:- तो आज आपने सीखा कि आप बिना मोबाइल नंबर सेव किए किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेज सकते हैं। तो यह थी आज की मेरी छोटी सी एक मेहनत। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करें और कमेंट करें।


Share:

No comments:

Post a Comment

Thanks for Comments.
For More Info.
mybusiness750062@gmail.com

Follow Me On Social Media