Which diploma is best computer or electronic

हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह अच्छा पढ़ लिख कर एक अच्छी नौकरी करें, और पैसे कमाए। तो इस पोस्ट में आज हम जानेंगे कि Which diploma is best computer or electronic?

मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अच्छा डिसीजन ले पाओगे।

Which diploma is best computer or electronic

डिप्लोमा चाहे आप कंप्यूटर से करो या फिर इलेक्ट्रॉनिक से करो, अपने-अपने फील्ड के दोनों ही डिप्लोमा बादशाह है।

Best Diploma Computer का है या फिर Electronic का है, ये यह सवाल अधिकतर व्यक्ति के मन में तब आता है जब वह इंटर के बाद किसी डिप्लोमा को करने की सोचते हैं।

अगर मैं आपको अपनी तरफ से अच्छी राय दूं तो यह दोनों डिप्लोमा कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक दोनों ही शानदार हैं अच्छे हैं और अपने अपने फील्ड में कारगर भी हैं।

डिप्लोमा आप इलेक्ट्रॉनिक से करें या फिर कंप्यूटर से, इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आपको मैं नीचे कुछ प्वाइंट बता रहा हूं, तो आप इन्हे ध्यान से पढ़े।

  • सबसे पहले आपको यह देखना है कि आपका इंटरेस्ट किस फील्ड में है।
  • आपको आपका इंटरेस्ट को जानना बहुत जरूरी है।
  • क्योंकि अगर आपको इंटरेस्ट इलेक्ट्रॉनिक में है और आप डिप्लोमा कंप्यूटर से करते हैं तो आपको समस्या आ सकती है।
  • तो आपको ये बात समझना बहुत ही जरूरी है कि आपको किस फील्ड का ज्यादा अनुभव है और किस फील्ड में आप काम कर सकते है।
  • क्योंकि जिस अगर आप सिर्फ अच्छाई देखकर डिप्लोमा करेंगे और बाद में उस फील्ड में आपका मन नहीं लगेगा तो भी आपको समस्या आ सकती हैं।
ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को आप पढ़े और खुद से डिसाइड करें कि आपके लिए इलेक्ट्रोनिक डिप्लोमा सही रहेगा या कंप्यूटर डिप्लोमा सही रहेगा। 

हम आपको नीचे इलेक्ट्रॉनिक डिप्लोमा और कंप्यूटर डिप्लोमा का review दे रहें है, जिसको जानकर आप और भी अपना कन्फ्यूजन दूर कर सकते हैं।

Computer Diploma Review 

Computer Diploma में आपको ऑनलाइन काम कंप्यूटर के काम या फिर ऑफिस के काम मिलते हैं जिन्हें आप एक जगह बैठ कर आराम से कर सकते हैं।

Electronic Diploma Review

Electronic Diploma में आपको बड़ी बड़ी कंपनियों में प्रोडक्शन का काम, मेंटेनेंस का काम, सुपरवाइजर का काम आदि मिल जाते हैं।

Conclusion:- हमने आज आपको बताया कि Which diploma is best computer or electronic?

उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको समझ में आया होगा और आपका जो भी कंफ्यूजन तो दूर हो गया होगा।

Share:

No comments:

Post a Comment

Thanks for Comments.
For More Info.
mybusiness750062@gmail.com

Follow Me On Social Media