My Shop Prime Website Add With NV Shoppe
अब तक कि बात करें तो लोगो को NV Shoppe में सबसे ज्यादा समस्या यही आ रही थी कि सामान कहा से खरीदें।
तो अब आपकी इसी समस्या का समाधान NV Shoppe ने दूर कर दिया हैं। क्योंकि My Shop Prime Website Add With NV Shoppe. अब आप Online Shopping कर सकते हैं।
अगर आप इस पोस्ट पर नए हैं और आपको नही पता NV Shoppe क्या है। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके दूसरी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
मेरा नाम दीपक कुमार है। मैं 2020 से Blogs और Websites पर काम कर रहा हूं। आज में आपको NV Shoppe की New Website के बारे में बताने जा रहा हूं जहां से आप Online Shopping कर सकते हैं।
हमने इस वेबसाइट को खोलकर देखा है और बहुत अच्छा पाया है। आपको इस वेबसाइट पर जो भी सामान अच्छा लगता है आप खरीद सकते हैं।
NV Shoppe Online Shopping Start with free home delivery
जी हां दोस्तों 🤑 NV Shoppe ने अपनी Online Shopping पूरे भारत में शुरू कर दी हैं। अब आप घर बैठे भारत के किसी भी कोने में NV Shoppe से Online Shopping कर सकते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, यहां आपको Amazon Flipkart से भी बेहतरीन service मिलेगी। क्योंकि यहां पर आपको Free Home Delivery की सुविधा मिल रही है।
मतलब NV Shoppe से कुछ भी सामान खरीदने पर आपको कोई भी delivery charge नहीं देना होगा।
इसी के साथ एक अच्छी खबर ये भी हैं कि NV Shoppe की My Shop Prime Website से लगभग सभी सामान आपको COD पर भी मिल रहे हैं।
आपको अगर COD नहीं पता तो हम बताते हैं। COD का पूरा नाम हैं, Cash On Delivery. यानि की आपको पैसे तभी देने होते हैं जब आपके घर पर सामान आ जाता हैं। तो हैं ना ये सोने पर सुहागा।
My Shop Prime क्या हैं?
आपने इस पोस्ट में पढ़ा होगा कि कई बार My Shop Prime का नाम आया हैं। तो आपके दिमाग में ये जरूर आया होगा कि My Shop Prime क्या हैं। तो चलिए बता देते हैं।
जैसा कि हमने इस पोस्ट का टाइटल भी My Shop Prime Website Add With NV Shoppe रखा हैं।
तो आपको बता दें कि My Shop Prime एक E-commerce Website है। जो Amazon Flipkart की तरह काम कर रही है।
तो NV Shoppe ने My Shop Prime को अब अपने साथ जोड़ लिया है। जिससे पूरे भारत मे Online Shopping with free home delivery start की गई है।
NV Shoppe की My Shop Prime Website से सामान कैसे खरीदें
हमने आपको इस पोस्ट मे सब कुछ बता दिया हैं, लेकिन अब बात आती है कि हम NV Shoppe की My Shop Prime Website से सामान कैसे खरीदेंगे। तो चलिए जानते हैं।
NV Shoppe My Shop Prime से सामान खरीदने के लिए आपको सबसे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको जो भी सामान चाहिए आप उसको select करें और Amazon Flipkart की तरह अपना पूरा address डालकर अपने order को Place कर दें।
Attention:- जब भी आप Order लगाए तो address मे ही अपनी NV Shoppe का आईडी नंबर भी जरूर डाल दें, जिससे कि वो बिल आपकी आईडी पर लगा दिया जाए।
Conclusion:- तो finally हमने आपको इस पोस्ट मे वह सब कुछ बता दिया है, जिसकी वजह से आप इस पोस्ट पर आए थे।
हमें पूरी भरोसा है कि आज कि ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आप NV Shoppe की Website My Shop Prime के बारे मे अच्छे से समझ गए होंगे।
हमें लगता हैं कि आपको अब NV Shoppe में My Shop Prime Website से Online Shopping करने मे कोई भी समस्या नही आएगी।
अगर इस पोस्ट मे हमसे कोई बात बताने से छूट गई है या फिर आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment करके बता सकते है। हम तुरंत ही आपको जवाब देंगे।
Very Helpful post and thanks for sharing. This is a good information. Now NV Shoppe will be on rock.
ReplyDelete