NV Shoppe Kya Hai
NV Shoppe एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हैं जो आपके खर्चों को इनकम में बदलने का काम करती हैं।
NV Shoppe आपको मार्केट के सभी प्रोडक्ट, एजुकेशन सिस्टम, मोबाइल रीचार्ज से लेकर बिल पेमेंट तक और आधार कार्ड से पैसे निकालने से लेकर कंपनी रजिस्ट्रेशन करने तक की 300 से भी अधिक सर्विस देने वाली पहली नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हैं।
आपके खर्चे जैसे:- राशन, कपड़े, फुटवियर, एजुकेशन, बैंकिंग सर्विस, फाइनेंस सर्विस, रियल स्टेट, ट्रैवल, मोबाइल सर्विस आदि।
NV Shoppe से इनकम कैसे करें?
NV Shoppe से आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हैं। जो आपके नीचे दिए गए हैं, इन्हे ध्यान से पढ़े।
- Discount Profit:- NV Shoppe में डिस्काउंट प्रॉफिट से पैसे कमा सकते हैं, जैसे ₹100 MRP का प्रोडक्ट आपको ₹80 सेल प्राइस पर मिलेगा। जिससे आपके पूरे ₹20 डिस्काउंट प्रॉफिट से कमाई हो जाती हैं।
- Self Purchase Profit:- अगर आप एक ही बिल में लगभग ₹1000 की खरीददारी करते हैं तो आपको उसका 0.5% कैशबैक मिलेगा। मतलब आपको खुद की ₹1000 की खरीददारी पर ₹5 कैशबैक मिलेगा।
- Self Purchase CPTO Bonus:- यदि आप ₹3000 की शॉपिंग ( ऑनलाइन/ऑफलाइन) लगातार 24 महीने तक करते हैं, तो आप कंपनी के CPTO बोनस में चले जाते हैं। यहां कंपनी अपने प्रॉफिट से 5% पैसे निकालती हैं और उन सभी लोगों में बराबर बाटती है जिन्होंने CPTO BONUS पूरा किया हैं। इससे आपके घर की खरीददारी फ्री हो सकती हैं।
- Refferal Income (रेफर इनकम) :- यदि आप किसी एक व्यक्ति को मेंबरशिप दिलाते हैं तो आपको ₹200 मिलते है। आप अनलिमिटेड रेफर कर के अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं। जैसे 1 रेफर पर ₹200 और 10 रेफर पर ₹2000 और 100 रेफर पर ₹20000 कमा सकते हैं।
- Matching Income:- यहां आप प्रत्येक मैचिंग पर ₹200 कमा सकते हैं। इसमें आप प्रत्येक मैचिंग पर ₹400, ₹500, और ₹1000 भी कमा सकते हैं।
- Team Repurchase Income:- NV Shoppe 20 लेवल तक Repurchase Income बाटती हैं। 1-16 लेवल तक 0.50% और 17-20 लेवल तक 1% इनकम मिलती है। जैसे आपकी टीम में कोई ₹1000 की शॉपिंग 1-16 लेवल तक करता है तो आपको ₹5 मिलेंगे और 17-20 लेवल तक करता है तो आपको ₹10 मिलेंगे।
- Car Fund Income:- यदि आप 10 हजार पेयर की मैचिंग कर लेते हैं तो कंपनी आपको 25 लाख का कार फंड देती हैं। इसमें पेयर मैचिंग की कोई टाइम लिमिट नहीं है।
- House Fund Income:- अगर आप 30 हजार पेयर मैचिंग कर लेते हैं तो कंपनी आपको 1 करोड़ का House Fund देती है। इसमें भी पेयर मैचिंग की कोई टाइम लिमिट नहीं है।
- Pension Fund Performance:- अगर आप ज्वाइनिंग की डेट से 9 साल के अंदर 5 लाख की पेयर मैचिंग कर लेते हैं तो आप कंपनी के Pension Fund Performance में चले जाते हैं। जहां कंपनी आपका अपने प्रॉफिट का 5% इनकम देती हैं।
- Rank Achivement Income:- NV Shoppe आपको रैंक इनकम भी देते है जो आपकी हर महिने मिलती है। जैसे आप अगर सिल्वर स्टार है तो आपको 5 हजार से 50 हजार तक या उससे भी अधिक इनकम हो सकती है।
- Royalty Income:- 1. Star Diamond Club में एक साल में 1 करोड़ का बिजनेस होने पर कंपनी प्रॉफिट का 5% इनकम मिलेगा। 2. Ruby Diamond Club में 2 साल में 5 करोड़ का बिजनेस होने पर कंपनी प्रॉफिट का 5% इनकम मिलेगा। 3. Gold Diamond Club में 4 साल में 10 करोड़ का बिजनेस होने पर कंपनी प्रॉफिट का 5% इनकम मिलेगा।
इसे भी पढ़े।
Conclusion:- हमने इस पोस्ट में आपको NV Shoppe का पूरा इनकम प्लान बहुत ही शार्ट तरीके में बताया हैं। अब फैसला आपको करना है कि आपको NV Shoppe ज्वाइन करके अपनी लाइफ को बेहतर बनाना है या फिर पहले के जैसा इधर उधर कंपनी में भटकते रहना हैं।
No comments:
Post a Comment
Thanks for Comments.
For More Info.
mybusiness750062@gmail.com