BSNL सिर्फ 6 रुपए में 1 साल डाटा और कॉल फ्री
जैसा कि हम सभी को पता है कि Telecom Companies जैसे Jio Airtel Vi ने अपने tarif plan को 10% से 25% तक बढ़ा दिया है, वही एक भारत सरकार की कम्पनी भी है BSNL जिसके रिचार्ज प्लान इस समय बहुत ही ट्रेंडिंग में चल रहे हैं।
दूसरी टेलीकॉम कम्पनी द्वारा रिचार्ज प्लान बढ़ा देने के बाद BSNL एक साल की वैलिडिटी वाला बहुत ही सॉलिड प्लान लेकर आया है। इसमें आपको पूरे 395 दिन की रिचार्ज वैलिडिटी मिलेंगी।
दरअसल BSNL के पास 395 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता यूनिक प्लान है। ये प्लान 395 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, साथ ही साथ 2 GB डेली डाटा मिलता है।
इसमें पुरी 395 दिन की वैलिडिटी के दौरान कुल 790 GB डाटा मिलता है। अगर आपकी डेली डाटा लिमिट खतम भी हो जाती है तो आप 40kb/s की स्पीड से डाटा इस्तेमाल कर सकते है।
BSNL कितने रुपए का प्लान है?
इस प्लान की कीमत की बात करें तो इसमें मात्र 6₹ प्रतिदिन की लागत आती है। खास बात ये है कि यह बीएसएनएल का 395 दिन की वैलिडिटी का प्लान आपको सिर्फ 2399₹ में मिल रहा है।
ऐसे में अगर आप दूसरी कंपनियों को छोड़कर BSNL में जाते है तो आप सालभर में लगभग 3-4 गुना पैसों की बचत कर सकते है।
Conclusion :- आज आपने BSNL का सालभर की वैलिडिटी वाला प्लान देखा जिसमे आपको बहुत फायदा होने वाला है। उम्मीद है की आप इसका फायदा जरूर लेंगे। ऐसे ही और भी पोस्ट आपको इस वेबसाइट पर मिलते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment
Thanks for Comments.
For More Info.
mybusiness750062@gmail.com