Showing posts with label Corona. Show all posts
Showing posts with label Corona. Show all posts

Lockdown Me Ghar Jane Ke Liye Online Registration Kaise Kare

Lockdown Me Ghar Jane Ke Liye Online Registration Kaise Kare

Lockdown Me Ghar Jane Ke Liye Online Registration Kaise Kare, UP migrant workers online registration
Lockdown Me Ghar Jane Ke Liye Online Registration Kaise Kare

सभी लोगो के लिए ख़ुशी की बात है कि उत्तर प्रदेश का एक नया पोर्टल शुरू कर दिया गया है। यदि आप किसी दूसरे राज्य में फसे है और आप उत्तर प्रदेश आना चाहते है या फिर आप उत्तर प्रदेश से किसी दूसरे राज्य में जाना चाहते है तो अब उसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Online Registration के लिए यहाँ क्लिक करे

UP Migrant Workers Registration

जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने उत्तर प्रदेश का जनसुनवाई वाला पोर्टल खुल जाएगा जहा आपको अपना Registration करना है। आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है। ⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️
UP Migrant Workers Registration, Lockdown me ghar kaise jaye
UP Migrant Workers Registrations

अगर आप उत्तर प्रदेश से किसी दूसरे राज्य में जाना चाहते है तो आप यहाँ (प्रवासी पंजीकरण उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु क्लिक करे) पर आपको क्लिक करना होगा और यदि आप किसी और राज्य से उत्तर प्रदेश आना चाहते है तो (प्रवासी पंजीकरण अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु क्लिक करे) पर आपको क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप किसी एक लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है।

यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा और उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा। इसके बाद आप OTP भेजे पर क्लिक क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो आपको यहाँ डालना होगा इसके बाद Sumbit पर क्लिक करेंगे। जैसा फोटो में दिखाया गया है। ⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️
Lockdown me ghar kaise jaye, UP Migrant Workers Registration, Lockdown me ghar kaise jaye
Lockdown me ghar Kaise Jaye

अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जहा आपको अपनी सभी जानकारी डालनी होगी।
आप नीचे दिए गए फोटो की मदद से अपना फॉर्म भर सकते हैं। ⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️
Lockdown Me Ghar Jane Ke Liye Registration, UP Migrant Workers Registration
lockdown me ghar jane ke liye registration


चलिए हम आपको इस फॉर्म को भी कम्पलीट करा देते है।

इसमें आपको सबसे पहले Categary को Select करना होगा।
इसके बाद आप अपना फुल नाम डाल देंगे और अपनी आयु डाल देंगे।

इसके बाद आप अपना Gender Select कर लेंगे।
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और Email I'd डाल देंगे। Email I'd अगर आप चाहे तो डाल सकते है नहीं तो इसे ऐसे ही छोड़ देंगे।

इसके बाद आप अपनी I'd Proof Select कर लेंगे। I'd Proof  में आप आधार कार्ड या पहचान पत्र को चुन सकते है।

जो भी I'd Proof आप यहाँ Select करेंगे उसका नंबर आप यहाँ डाल दे।
इसके बाद आप इस बॉक्स में टिक कर दीजिये।

यदि आपके साथ आपकी Faimly है तो आप यहाँ Are you travelling with your faimly पर टिक कर देंगे।

इसके बाद अगर आपकी खुद की सवारी है तो आप Own Vechicle पर क्लिक कर देंगे और यदि आप चाहते है की सरकार आपकी मदद करे तो आप दूसरे नंबर पर क्लिक करेंगे।

इसके बाद आपसे यहाँ पर एक प्रश्न पूछा जायेगा कि क्या आपके परिवार में से किसी को सर्दी, बुखार है, अगर है तो आप Yes पर क्लिक कर देंगे नहीं तो आप No पर क्लिक कर देंगे।
इसके बाद आपसे दूसरा प्रश्न पूछा जायेगा अगर आपको है तो हाँ और नहीं है तो नहीं पर क्लिक कर देंगे।

इसके बाद आप Address Choose करेंगे। उत्तर प्रदेश में आप कहा पर है। यदि आप गांव में है तो Rural और यदि आप शहर में है तो Urban पर क्लिक करेंगे।

इसके बाद आप अपना जिला, तहसील, नगर, और अपना बार्ड चुनेंगे।
इसके बाद आप अपने मकान का पूरा Address डाल देंगे।
lockdown me ghar jane ke liye online registration, UP Migrant Workers Registration, Lockdown me ghar kaise jaye
Lockdown me ghar jane ke liye online registration

इसके बाद आप जहा जाना चाहते है आप वहां का Address Select कर लेंगे।
इसके बाद आप वहां का पूरा Address डाल देंगे जहाँ आप जाना चाहते है।

जिस Address पर आप जाना चाहते है वहां के किसी एक व्यक्ति का आप यहाँ नाम और उसका मोबाइल नंबर डाल देंगे।
इसके बाद आप निचे सभी बॉक्स को टिक कर देंगे।

अब आप सुरक्षित करे पर क्लिक करेंगे तो आपका फॉर्म Sumbit हो जायेगा।
इसके बाद आपको एक Reference नंबर भी मिल जाएगा। आप इसको कॉपी करके रख लीजिये। जो स्टेटस होगा उसे आप इससे देख सकते है।

नोट-:

यदि आप किसी दूसरे राज्य में फसे है और आप उत्तर प्रदेश आना चाहते है तो आप उसे भी ऐसे ही कुछ Changing करके Sumbit कर सकते है।

❤❤हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका वहुत वहुत धन्यवाद !❤❤
❤❤मैं आशा करता हूँ कि आपको हमारी यह पोस्ट वहुत पसन्द आयी होगी।❤❤
❤❤तो आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं❤❤
❤❤और हमारी इस Website को Subscribe और हमे Follow जरूर कर लें❤❤
❤❤जिससे कि हम जब भी कोई पोस्ट डालें तो उसका नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके❤❤
Share:

Safety Tips for Corona Virus | कोरोना वायरस से बचने के उपाय

Safety Tips for Corona Virus

How do we protect ourselves and our family from coronavirus
हम कोरोना वायरस से खुद को और अपने परिवार को कैसे बचाये?

कोरोना वायरस से बचने के कुछ उपाय 

यहाँ मै आपको कोरोनावायरस से बचने के कुछ टिप्स बता रहा हूं जिन्हें आप फॉलो करके आप खुद को और परिवार को कोरोना वायरस (COVID-19) से सुरक्षित रख सकते हो
Corona से Safety के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। आइये जानते है।
corona virus safety tips, how to be safe from corona
corona virus safety tips

Corona Virus Safety Tips

Corona Virus Safety Tips is Given Below⤵️⤵️⤵️⤵️


  • सबसे पहले अपने हाथों को साफ रखें और उन्हें समय समय पर साबुन से धोते रहे और लगातार सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहे।  
    corona virus safety tips, how to be safe from corona
    corona virus safety tips
  • सावुन से हाथो को कम से कम 20 सेकण्ड तक धोये और हर 20-25 मिनट के भीतर अपने हाथो को कम से कम एक बार जरूर धोयें।
  • खासते या छीकते समय हमेशा अपने मुँह को रुमाल टिश्यू पेपर से  ढक कर रखें।
  • किसी से भी हाथ मिलाने से बचें तथा  किसी के भी संपर्क में आने से बचें।
  • सार्वजनिक जगहों से कुछ भी सामान उठाने से बचे तथा ऐसी जगहों पर कुछ भी चीजो  को छूने से बचें।
  • खाने को अच्छी तरह साफ करके तथा धोकर ही बनाये। 
  • जानवरों के संपर्क में आने से बचें तथा सार्वजनिक जगहों पर N-95 मास्क का प्रयोग करें। 
  • बीमारी यानि की (Corona Virus) के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।
  • यदि आप हल्का बुखार, खासी या किसी भी तरह से अस्वस्थ महसूस कर रहे है तो घर के अंदर ही रहे। 
  • अगर आपको हल्का बुखार और खासी तथा सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो कृपया जल्दी से पहले फोन से चिकित्सा केंद्र में संपर्क करें।  
  • जयादा से ज्यादा अपने घर पर ही रहने की कोशिश करे, अगर आवशयकता  पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकले।  
  • कही भी बहार घूमने या ट्रेवल करने न जाये। 
  • सब्जियों को साफ ताजे पानी में धोकर ही बनाये तथा किसी के कहने से सब्जी को साबुन या सरफ से न धोए।  
  • आवश्यकता होने पर किसी के संपर्क में आना भी हो तो उससे कम से कम 1 से 2 मीटर तक की दूरी बनाए रखें।
  • साबुन से हाथ धोए बिना अपने शरीर के किसी भी अंग जैसे  नाक, कान और मुँह को न छुएं।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO - World Health Organization) की मौजूदा जानकारी से अवगत रहे। 

यात्रा की सलाह 

वह यात्री जो बीमार है, या पहले से ही किसी गंभीर स्वास्थ्य स्तिथियो से पीड़ित है, उनके लिए प्रभावित क्षेत्रों  में यात्रा करना ठीक नहीं है।
प्रभावित क्षेत्र उन देशो, क्षेत्रों या शहरो को माना जाता है जो केवल क्षेत्र में फैलने से संक्रमित मामलो की रिपोर्टिंग कर रहे है। उन देशो, क्षेत्रों या शहरो को प्रभावित क्षेत्र नहीं माना जाता जो सिर्फ आयतित मामलो (बाहर से यात्रा करके आए लोग ) की रिपोर्टिंग कर रहे है।

गलत फहमी से कैसे बचें। इसे कैसे दूर करें। 

हाल ही में कुछ गलत जानकारी फैलाई जा रही हैं। हम आपको इनसे बचने की जानकारी तथा इन गलतफहमी के बारे में कुछ जानकारी दे रहे है, जिन्हे पढ़कर आप इन गलत अफवाहों से खुद को और अपने परिवार को इन अफवाहों से दूर रख सकते हैं। नीचे कुछ टिप्स दिए गए है, इन्हे ध्यान से पढ़े। 

  • कोरोनावायरस ठंड या बर्फीले मौसम में नहीं मरता है। 
  • कोरोनावायरस गर्म तथा नम मौसम वाले क्षेत्रों में भी फैलता है। 
  • कोरोनावायरस मच्छर के काटने से नहीं फैलता है। 
  • इसका कोई सबूत नहीं है कि पालतू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्ली से कोरोनावायरस फैलता है। 
  • गरम पानी से नहाने से कोरोनावायरस के संक्रमण को नहीं रोका जा सकता है। 
  • थर्मल स्केनर यह तो पता लगा सकता है कि एक व्यक्ति को बुखार है या नहीं परंतु यह पता नहीं लगा सकता कि किसी व्यक्ति को कोरोनावायरस है या नहीं। 
  • यदि आपके अंदर पहले ही वायरस प्रवेश कर चुके हैं तो एल्कोहल या क्लोरीन का छिड़काव उस वायरस को नहीं मार सकता। 
  • लहसुन स्वास्थ्य के लिए अच्छा है लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है कि लहसुन खाने से लोगो को कोरोनावायरस होने से बचाया जा सकता है। 
  • एंटीबायोटिक वायरस के खिलाफ काम नहीं करते, एंटीबायोटिक केवल बैक्टीरिया के खिलाफ काम करते हैं। 
All the best for all of You

Stay Home Stay Safe 

Share:

Follow Me On Social Media