Showing posts with label MLM Plan. Show all posts
Showing posts with label MLM Plan. Show all posts

NV Shoppe VS Youtag || कौन है Best || जाने किस कंपनी में ज्यादा इनकम हैं।

तो आखिर आ ही गए आप, चलो जब आ ही गए हो तो जान ही लेते हैं कि आपके लिए NV Shoppe VS Youtag कौन सी कंपनी बेस्ट रहेगी। ज्यादातर लीडर उसी कंपनी को बेस्ट बताते है जिस कंपनी में वे काम करते हैं। 

जैसे कि में NV Shoppe को बेस्ट बताता हूं। 🤣🤣🤣😂सही भी है क्योंकि जब तक आपके प्लान पर आपको ही भरोसा नही होगा तो दूसरे लीडर आपके साथ कैसे जुड़ेंगे।

लेकिन मेरे दोस्त, आपके या मेरे कहने से कोई भी कंपनी अच्छी नही हो जाएगी, इसके लिए आपको सभी कंपनी को एक तरफ रख कर और अपने भविष्य को एक तरफ रख कर एक अच्छा प्लान देखना होगा। 
NV Shoppe VS Youtag Services, NV Shoppe, Youtag, mlm, earn money online, work from home
प्लान ऐसा होना चाहिए कि जो भविष्य में लंबे समय तक चले और आपको लाइफटाइम इनकम देता रहें। चलो अब NV Shoppe VS Youtag में देखते है कौनसी कंपनी बेस्ट हैं। यहां से Comparison शुरू होता है। 

NV Shoppe VS Youtag Services

अब भईया सबसे पहली बात तो ई आती है के NV Shoppe VS Youtag दोनो में क्या क्या services मिल रही हैं। तो ये भी जानना जरूरी है। आइए जानते है एक नजर में।

Youtag Services:
  • Youtag से आप सभी प्रकार के रिचार्ज कर सकते हैं। 
  • Youtag से आप पेट्रोल पंप पर पेमेंट कर सकते है।
  • Youtag से आप बिजली बिल भर सकते है।
  • Youtag से आप और भी कुछ प्रकार के बिल और पेमेंट कर कर सकते हैं।

NV Shoppe Services:
  • NV Shoppe से भी आप सभी प्रकार के रिचार्ज कर सकते हैं।
  • NV Shoppe से आप सभी प्रकार के बिल जमा कर सकते है।
  • NV Shoppe से आप सभी प्रकार के पेमेंट कर सकते हैं।
  • NV Shoppe से आप GST Registration कर सकते है। 
  • NV Shoppe से आप  Company Registration कर सकते हैं। 
  • NV Shoppe से आप ITR Return File कर सकते है।
  • NV Shoppe से आप Website बना सकते हैं।
  • इस प्रकार से NV Shoppe से आप 300 से भी अधिक सर्विस का लाभ ले सकते हैं और इन सभी सर्विस पर आपको 50% तक कमीशन भी मिलेगा। 
  • जैसे अगर आप किसी की ₹10,000 की एक वेबसाइट रेफर कर देते हैं तो आपको इसके ₹5000 मिलेंगे।
  • NV Shoppe में और भी बहुत सारी सर्विस है जैसे आप मार्केट के सभी प्रोडक्ट nv shoppe से ले सकते हैं।

NV Shoppe VS Youtag Joining Amount, Product and Benefits 

आइए देखते है कि NV Shoppe VS Youtag में ज्वाइनिंग अमाउंट कितना है, प्रोडक्ट क्या मिलता है और इस प्रोडक्ट से कस्टमर को क्या फायदा है। क्या Youtag VS NV Shoppe के प्रोडक्ट Value for Money हैं भी या नहीं। आइए नीचे देखते हैं।

  • Youtag का Joining Amount ₹590 है। 
  • NV Shoppe का Joining Amount ₹599 हैं।
  • Youtag में ₹590 में कोई भी प्रोडक्ट नही मिलता, सिर्फ आईडी रजिस्ट्रेशन फीस हैं।
  • NV Shoppe में ₹599 में Digital Marketing Course, English Speaking Course और ₹3000 का रिचार्ज कैशबैक मिलता हैं। तो और क्या चाहिए।🤑🤑
  • इस हिसाब से तो Youtag ठेंगा दे रही है।
  • भैया चक्कर में को ना पड़े, NV Shoppe के टक्कर में कछु ना मिल रहा Youtag में। आ थू 🤣🤣

NV Shoppe VS Youtag Binary Income 

देखते है कि NV Shoppe VS Youtag किसमे ज्यादा बाइनरी इनकम हैं। 
  • Youtag वाले भैया बोलते है कि मिया कोई बाइनरी इनकम भी होती है क्या?😂 
  • जी हां, कोई बाइनरी इनकम है ही नही तो उन्हे क्या पता।
  • जबकि NV Shoppe में ₹200 बाइनरी इनकम हैं। इसमें ₹400 और ₹1000 बाइनरी इनकम भी हैं।

NV Shoppe VS Youtag Direct Income 

  • Youtag में डायरेक्ट इनकम ₹200 है।
  • NV Shoppe में भी ₹200 डायरेक्ट इनकम हैं।

NV Shoppe VS Youtag Team Repurchase Income 

  • Youtag में Team Repurchase Income का कोई पता ही नही हैं कि होती है या नहीं होती। 
  • अरे भाई रिपरचेज इनकम किस पर देंगे Youtag वाले।
  • क्योंकि सिर्फ रिचार्ज के लिए तो वो दुनिया में आए हैं।
  • NV Shoppe कुल 12% Team Repurchase Income मिलती हैं।
  • मतलब Repurchase Income के नाम पर तो Youtag वाले लीडर की बोलती ही बंद हो जाती है। क्योंकि उन्हें पता ही नही होता हैं। आ थू 😂

NV Shoppe VS Youtag Other Income

Youtag में सिर्फ यहीं 2-3 प्रकार की इनकम हैं।
जबकि NV Shoppe में कुल 15-16 प्रकार की इनकम हैं।

NV Shoppe VS Youtag कौन है Best 

अब इतना सबकुछ पढ़ने और जानने के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि Youtag Best हैं या NV Shoppe Best हैं।

NV Shoppe VS Youtag किसमे ज्यादा इनकम 

हमने आपको ऊपर सभी प्रकार की इनकम बता दी हैं। इन सभी से आप खुद ही अनुमान लगा सकते है कि Youtag में ज्यादा इनकम हैं या फिर NV Shoppe में ज्यादा इनकम हैं। 

वैसे मेरे कैलकुलेशन के हिसाब से तो NV Shoppe में ही ज्यादा इनकम है। क्योंकि Youtag में सिर्फ ₹200 Direct इनकम और मोबाइल रिचार्ज पर 2.3% कमीशन ही हैं। 

जबकि NV Shoppe में ₹200 डायरेक्ट और ₹200 बाइनरी इनकम के साथ 3% से 4% तक मोबाइल रिचार्ज कैशबैक भी मिलता है।

सिर्फ इतना ही नहीं NV Shoppe में 300 से अधिक सर्विस है जैसे सभी प्रकार के रिचार्ज, वेबसाइट बनाना, कंपनी रजिस्ट्रेशन, आईटीआर भरना और भी बहुत सारी सर्विस पर काम कर के 50% तक का कमीशन ले सकते हैं।

Conclusion:- हमने इस पोस्ट में आपको NV Shoppe VS Youtag का कंपेरिजन कर के दिखाया हैं, हमे पूरी उम्मीद हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। 
Share:

NV Shoppe VS Highrich || कौन है Best || जाने किस कंपनी में ज्यादा इनकम हैं।

तो आखिर आ ही गए आप, चलो जब आ ही गए हो तो जान ही लेते हैं कि आपके लिए NV Shoppe VS Highrich कौन सी कंपनी बेस्ट रहेगी। ज्यादातर लीडर उसी कंपनी को बेस्ट बताते है जिस कंपनी में वे काम करते हैं। 

जैसे कि में NV Shoppe को बेस्ट बताता हूं। 🤣🤣🤣😂सही भी है क्योंकि जब तक आपके प्लान पर आपको ही भरोसा नही होगा तो दूसरे लीडर आपके साथ कैसे जुड़ेंगे।

लेकिन मेरे दोस्त, आपके या मेरे कहने से कोई भी कंपनी अच्छी नही हो जाएगी, इसके लिए आपको सभी कंपनी को एक तरफ रख कर और अपने भविष्य को एक तरफ रख कर एक अच्छा प्लान देखना होगा। 
NV Shoppe VS Highrich, mlm, Deepak Dagarpuri, earn money online, work from home, network marketing
प्लान ऐसा होना चाहिए कि जो भविष्य में लंबे समय तक चले और आपको लाइफटाइम इनकम देता रहें। चलो अब NV Shoppe VS Highrich में देखते है कौनसी कंपनी बेस्ट हैं। यहां से Comparison शुरू होता है। 

NV Shoppe VS Highrich Joining Amount, Product and Benefits 

आइए देखते है कि NV Shoppe VS Highrich में ज्वाइनिंग अमाउंट कितना है, प्रोडक्ट क्या मिलता है और इस प्रोडक्ट से कस्टमर को क्या फायदा है। क्या Highrich VS NV Shoppe के प्रोडक्ट Value for Money हैं भी या नहीं। आइए नीचे देखते हैं।

  • Highrich का Joining Amount ₹800 है। 
  • NV Shoppe का Joining Amount ₹1000 हैं।
  • Highrich में ₹800 में कोई भी प्रोडक्ट नही मिलता, सिर्फ ₹800 के कूपन मिलते हैं।
  • NV Shoppe में ₹1000 में Digital Marketing Course, English Speaking Course और ₹3000 का रिचार्ज कैशबैक और ₹2400 के शॉपिंग डिस्काउंट कूपन भी मिलते हैं। तो और क्या चाहिए।🤑🤑
  • इस हिसाब से तो Highrich ठेंगा दे रही है।
  • भैया चक्कर में को ना पड़े, NV Shoppe के टक्कर में कछु ना मिल रहा Highrich में। आ थू 🤣🤣

NV Shoppe VS Highrich Binary Income 

देखते है कि NV Shoppe VS Highrich किसमे ज्यादा बाइनरी इनकम हैं। 
  • Highrich में बाइनरी इनकम ₹200 है।
  • NV Shoppe में भी बाइनरी इनकम ₹200 हैं। इसमें ₹400 और ₹1000 बाइनरी इनकम भी हैं।

NV Shoppe VS Highrich Direct Income 

  • Highrich में डायरेक्ट इनकम बिलकुल भी नहीं है।
  • जबकि NV Shoppe में ₹200 डायरेक्ट इनकम भी हैं।

NV Shoppe VS Highrich Daily Capping

  • Highrich में Daily Capping ₹5000 हैं।
  • NV Shoppe में भी Daily Capping ₹5000 हैं।

NV Shoppe VS Highrich Team Repurchase Income 

  • Highrich में Team Repurchase Income का कोई पता ही नही हैं कितनी मिलती हैं। कोई भी लीडर बता ही नही पाता कि ₹1000 की शॉपिंग पर कितनी इनकम होगी। 
  • मेरे कैलकुलेशन के हिसाब से Highrich में कुल 2-3% ही Team Repurchase Income मिलती हैं।
  • जबकि NV Shoppe कुल 12% Team Repurchase Income मिलती हैं।
  • मतलब Repurchase Income के नाम पर तो Highrich वाले लीडर को बोलती ही बंद हो जाती है। क्योंकि उन्हें पता ही नही होता हैं। आ थू 😂

NV Shoppe VS Highrich Other Income

Highrich में सिर्फ यहीं 2-3 प्रकार की इनकम हैं।
जबकि NV Shoppe में कुल 15-16 प्रकार की इनकम हैं।

NV Shoppe VS Highrich कौन है Best 

अब इतना सबकुछ पढ़ने और जानने के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि Highrich Best हैं या NV Shoppe Best हैं।

NV Shoppe VS Highrich किसमे ज्यादा इनकम 

हमने आपको ऊपर सभी प्रकार की इनकम बता दी हैं। इन सभी से आप खुद ही अनुमान लगा सकते है कि Highrich में ज्यादा इनकम हैं या फिर NV Shoppe में ज्यादा इनकम हैं। 

वैसे मेरे कैलकुलेशन के हिसाब से तो NV Shoppe में ही ज्यादा इनकम है। क्योंकि Highrich में 1 पेयर मैचिंग पर सिर्फ ₹200 ही मिलते हैं, जबकि NV Shoppe में 1 पेयर मैचिंग पर ₹600 मिलते हैं। 

सिर्फ इतना ही नहीं NV Shoppe में Repurchase इनकम भी Highrich से ज्यादा है। और Highrich में सिर्फ 2-3 प्रकार की ही इनकम हैं, जबकि NV Shoppe में 15-16 प्रकार की इनकम हैं। 

Conclusion:- हमने इस पोस्ट में आपको NV Shoppe VS Highrich का कंपेरिजन कर के दिखाया हैं, हमे पूरी उम्मीद हैं कि आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। 
Share:

यदि आप युवा है तो विचार करें || Motivation Thought For Younger

यदि आप युवा है तो विचार करें कि !👇👇

नौकरी ढूंढ़ना महत्वपूर्ण है या प्रशिक्षण लेकर स्वयं अपना रोजगार ढूंढ लेना !! 🤔

6 महीने में आप बाइक के मैकेनिक बन सकते हो।
6 महीने में आप कार के मैकेनिक बन सकते हो।
6 महीने में आप साइकिल के मकैनिक बन सकते हो।
6 महीने में आप मधुमक्खी पालन सीख सकते हो।
6 महीने में आप दर्जी का काम सिख सकते हो।
6 महीने में आप डेयरी फार्मिंग सीख सकते हो।
6 महीने में आप हलवाई का काम सीख सकते हो।
6 महीने में आप घर की इलेक्ट्रिक वायरिंग सीख सकते हो।
6 महीने में आप घर का प्लंबर का कार्य सीख सकते हो।
6 महीने में आप मोबाइल रिपेयरिंग सीख सकते हो।
6 महीने में आप जूते बनाना सीख सकते हो।
6 महीने में आप दरवाजे बनाना सीख सकते हो।
6 महीने में आप वेल्डिंग का काम सीख सकते हो।
6 महीने में आप मिट्टी के बर्तन बनाना सीख सकते हो।
6 महीने में आप घर की चिनाई करना सीख सकते हैं।
6 महीने में आप योगासन सीख सकते हो।
6 महीने में आप मशरूम की खेती का काम सीख सकते हो।
6 महीने में आप बाल काटने सीख सकते हो।

नेटवर्क की पावर 

👑ᴀᴍʙᴀɴɪ के पास क्या है,👇
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ...
ꜰʟɪᴘᴋᴀʀᴛ के पास क्या है,
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ...
ᴀᴍᴀᴢᴏɴ के पास क्या है,
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ...
ᴊɪᴏ के पास क्या है,
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ...
ɪᴅᴇᴀ के पास क्या है,
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ...
ᴀɪʀᴛᴇʟ के पास क्या है,
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ...
ʀᴇʟɪᴀɴᴄᴇ के पास क्या है,
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ...
ᴜʙᴇʀ के पास क्या है,
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ...
ᴛᴀᴛᴀ के पास क्या है,
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ...
ᴀᴅᴀɴɪ के पास क्या है,
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ... 
ᴏʟᴀ के पास क्या है,
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ...
ᴅɪꜱʜ ᴛᴠ के पास क्या है,
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ...
ᴏʏᴏ के पास क्या है,
ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ...

ऐसी बहुत सारी कम्पनी है जिनका अपना खुद का बहुत बड़ा ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ है !!

और इन्होंने नेटवर्क बनाकर ही अपने बिजनेस में कामयाबी हासिल की है !

इसलिए सफल होना है तो खुद का नेटवर्क बनाकर जिंदगी को बदलिये !

आज के दिन कोई भी अगर बड़ा व्यक्ति है, तो उसके पास अपना ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ है, 

कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में ज़रूर होता है !
लेकिन अगर हम लोग अपने नेटवर्क की बात करते हैं, 
तो लोग इतना नकारात्मक नजरिये से देखते है कि हमने ऐसा क्या कह दिया !

हम वही तो बता रहे हैं, 
जो,
ꜰᴀᴄᴇʙᴏᴏᴋ..
ᴀʟɪʙᴀʙᴀ... 
ᴀᴍᴀᴢᴏɴ ने किया, 
ꜱɴᴀᴘᴅᴇᴀʟ और ꜰʟɪᴘᴋᴀʀᴛ उसे फोलो कर रहे हैं...!
यही तो होता है बिजनेस कांसेप्ट !!
सफल लोग भी वही काम करते हैं, बस काम करने का तरीका ढूंढ लेते हैं !
हर चीज का सही समय होता है, 

दोस्तों, आज का दौर 
 NETWORK SYSTEM का चल रहा है, 

💐 6 महीने में आप बहुत से काम ऐसे सीख सकते हो जो आपको रोजगार के साथ - 2 समाज मे स्थान भी दिलवाएगा। परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुधर जाएगी।

Share:

How many companies work network marketing in India list them?

How many companies work network marketing in India list them?

इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग बहुत ही पॉपुलर हो रहा है। पहले लोग नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बहुत ही कम जानते थे, लेकिन समय के साथ साथ अब धीरे धीरे लोग नेटवर्क मार्केटिंग को अच्छे से जानने और समझने लगे हैं।

अगर देखा जाए कि जिस प्रकार से इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग पॉपुलर होती जा रही है और इसमें लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है तो उसी प्रकार से इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं। 

अब देखा जाए तो आज इंडिया में बहुत सारी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी काम कर रही हैं। आए दिन नई से नई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी खुलती जा रही हैं। तो आज हम आपको नीचे उन में से कुछ कंपनी की लिस्ट आपको नीचे दी जा रही हैं।

इंडिया में काम कर रही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की लिस्ट

इंडिया में काम कर रही सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की पूरी लिस्ट देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।


Share:

Sponsor I'd kya hai aur sponsor I'd kaise use karte hain ( What is Sponsor I'd and how to use sponsor I'd)

Sponsor I'd kya hai (What is Sponsor I'd)

अगर आप भी इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन बिजनेस या Work From Home या Affiliate Marketing या Network Marketing जैसे प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए उन्हें ज्वाइन करने की कोशिश करते है तो इन सभी प्लेटफॉर्म पर आपको Sponsor I'd का ऑप्शन देखने को मिलता है, आखिर ये Sponsor I'd होती क्या है नीचे जानें।
Sponsor I'd kya hai, sponsor I'd kese use karte h

Sponsor I'd एक ऐसी आईडी होती है जो किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या प्रोग्राम को ज्वाइन करने पर आपको आपके Sponsor या अपलाइन से जोड़ती है।

Sponsor I'd के माध्यम से ये पता चलता है कि आपका स्पॉन्सर या आपका अपलाइन या आपको उस प्लेटफॉर्म पर लाने वाला कौन हैं। बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऐसे है जिनमे आप बिना Sponsor I'd के नहीं जुड़ सकते।

जैसे नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसे ऑनलाइन अर्निंग का प्लेटफॉर्म है जिसमे जुड़ने के लिए आपको Sponsor I'd की आवश्यकता पड़ती है, बिना स्पॉन्सर आईडी के आप नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन नहीं कर सकते।

 जैसे NV Shoppe भी एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसमे जुड़ने के लिए आपको एक Sponsor I'd की जरूरत पड़ती है। NV Shoppe Sponsor I'd आप नीचे देख सकते हैं।

NV Shoppe Sponsor I'd

इस लिंक पर क्लिक करके आप NV Shoppe Sponsor I'd देख सकते हैं।
Sponsor I'd == 690117

Sponsor I'd kaise use karte hai (How to use sponsor I'd)

Sponsor I'd को use करना बहुत ही आसान है। जब आप किसी भी प्लेटफॉर्म या प्रोग्राम में किसी के भी साथ जुड़ते हैं तो आपको उनके साथ जुड़ने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या एक फॉर्म भरना होता है।

उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ही आपको Sponsor I'd का ऑप्शन मिल जाएगा। इससे पहले आपको अपने अपलाइन या फिर अपने प्रोग्राम यूजर से उसकी Sponsor I'd ले लेनी है। बस आपको इतना ही करना होता है।

FAQS:- 
Q. क्या बिना Sponsor I'd के नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन कर सकते हैं?
A. जी नहीं, बिना Sponsor I'd के आप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन नहीं कर सकते।

Q. क्या बिना Sponsor I'd के Affiliate Marketing and Online Platforms ज्वाइन कर सकते हैं?
A. जी हां, बिना Sponsor I'd के Affiliate Marketing and Online Platforms में कुछ ऐसे भी है जिन्हे आप ज्वाइन कर सकते हैं।

Conclusion:- हमने आपको इस पोस्ट में ये क्लियर कराया है कि Sponsor I'd क्या है और Sponsor I'd को कैसे use करते हैं। 

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा। आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Sponsor I'd क्या हैं और Sponsor I'd को कैसे यूज करते हैं।
Share:

अपनी अचीवमेंट के लिए 21 पॉइंट को फॉलो करे।

 अपनी अचीवमेंट के लिए 21पॉइंट को फॉलो करे।

 
 (1) आप शुरुआत में कम से कम 3-4 घंटे खुद काम करे।  

 (2) रोज का रिपोर्ट आप अपने लाइफलाइन का जरूर ले ,और अपने एक्टिव अपलाइन को जरूर दे।  

 (3)आप अपने लाइफलाइन के टीम को प्रत्येक सप्ताह काउंसलिंग करे,और फिर महीने का काउंसलिंग करे। 

 (4) फालतू का गप सप और टी. बी. देखना बंद करे। 

 (5) रात्रि में कम से कम 11से 12 बजे तक जागकर काम करे और सुबह 5 बजे तक बिस्तर छोड़ दे। 

 (6) रात्रि में ही कल के वर्किंग का लिस्ट बना ले ,उसी सिडुल में आप अपने घर का काम भी नोट कर लें । 

 (7) आज से 3 साल तक आराम की जिंदगी को त्याग करो। 

 (8) एक वर्ष अपने लिए और 2 वर्ष अपने टीम के लिए । 

 (9) जिन प्रास्पेक्ट को आप ज्वॉइन कराते है उनसे मिलकर धीरे-धीरे उनको सारी चीजे सिखाए और जूम मीटिंग में बैठाए और कम से कम 15 दिन के अंदर लेफ्ट में एक आईडी और राइट में एक आईडी लगवा कर बोनस में भेज दे। 

 (10) अपलाइन जो कहता है उनकी बातो को फॉलो करे और उनके कॉल का रिप्लाई तुरंत देने का प्रयास करे। 

 (11) अपलाइन तथा लाइफलाइन से डेली बाते अवश्य करे। 

 (12) काम करते हुए 10 किमी., 50 किमी., 100 किमी., 100 किमी., 500 किमी., 1000 किमी. पर 4-4 स्टेशन बनाए। 

 (13 ) 4 डायरी को कंप्लीट करे 1-नामो की लिस्ट , 2- ज्वाइनिंग डिटेल , 3- काउंसलिंग , 4- मीटिंग डेट। 

 (14) प्रतिदिन कंपनी लेवल का मीटिंग या किसी सीनियर लीडर का जूम मीटिंग खुद देखे । और अपने टीम को भी कॉल कर डायरी पेन के साथ मीटिंग में बैठाए और फिर डायरी का रिपोर्ट ले।  

 (15) किसी कारणवश अपलाइन या कंपनी लेवल का मीटिंग नही देख पाए तो अपने अपलाइन या लाइफलाइन से मीटिंग की पूरी जानकारी अवश्य ले। 

 (16) काम से कम 4 प्लान अवश्य करे प्रतिदिन । 

 (17) आप काम करते है या आपका लाइफलाइन तो कम का फोटो ग्रुप में अवश्य भेजे। 

 (18) आपका तथा आपका टीम फोटो को लाईक, शेयर, चेटिंग अवश्य करे ,जिससे सभी लोगो को फुल एनर्जी मिले . 

 (19) अपनी में आईडी से सप्ताह या 15 दिन में 2 डायरेक्ट लेफ्ट एक और राईट में एक जरूर करे और दूसरे सप्ताह या 15 दिन में उनसे भी 2-2 डायरेक्ट स्पॉन्सर करा कर उनको भी बोनस में भेज दे। 

 (20) हमेशा अपने लिस्ट को बढ़ते क्रम में रखे और जितना ज्यादा हो सके ज्यादा डायरेक्ट करे और स्टार्टिंग में एक लेग पर ही काम करे और पेमेंट बनाए , फिर धीरे धीरे अचीवमेंट लेते हुए बारी बारी से दूसरे तीसरे लेग को ओपन करे .. 

 (21) सारी बातों को अपने डायरी में नोट करे और हर हमेशा निगेटिव लोगो से दूर रहे और पॉजीटिव एटीट्यूड में रहकर फॉलो करे।  
 
 अपनी सफलता एक वर्ष में मिल ही जायेगी और आप सफल नेटवर्कर बन जायेगे। 
Share:

NV Shoppe में Vendor को Approach कैसे करें | वेंडर और आपके सवाल जवाब

NV Shoppe में Vendor को Approach कैसे करें

आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि आज की पोस्ट में आप सीखेंगे कि किसी भी दुकान वाले को NV Shoppe का Vendor बनाने के लिए उन्हें approach कैसे करें। 

आज इस पोस्ट में आपको वेंडर और आपके सवाल और जवाब भी मिलेंगे।

जब आप किसी भी दुकान वाले को Vendor बनाने के लिए बोलते हो, तो आपके सामने भी बहुत सारे सवाल आते होंगे तो आज इस पोस्ट में आपको उन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। सभी सवाल जवाब को ध्यान से पढ़ें।

प्रशन - दुकानदार का कहना है कि NV SHOPPE के साथ जुड़ने से मेरा क्या लाभ है ?

उत्तर - NV Shoppe के साथ जुड़ने से आपकी बिक्री बढ़ेगी
आपके 100 ग्राहक आपसे पहले से ही सामान खरीद रहे हैं,  लेकिन आप उनसे कम लाभ कमा रहे हैं।

उदाहरण:- अगर आपने 100 ग्राहक के लिए सामान खरीदा तो आपको 10% मार्जिन मिला, यदि आप उसी सामान को 1000 ग्राहकों के लिए खरीदते हैं तो आपको 18% तक का मार्जिन आसानी से मिल जाएगा।

इसका मतलब है कि आप अपने पुराने ग्राहक से 8% कम कमा रहे हैं यदि आप एनवी शॉप से जुड़ते है, यदि आप एनवी शॉपी के परिवार के सदस्य बनते हैं तो आपकी खरीदारी बढ़ेगी, जिसका अर्थ है कि आपको अधिक कमीशन मिलेगा।

3. NV Shoppe से कोई उत्पाद खरीदने पर मुझे कितना मार्जिन मिलेगा ?

अगर आप NV Shoppe के साथ आते हैं तो कंपनी आपको आपका स्थायी ग्राहक देगी। कंपनी उस क्षेत्र तक कोई अन्य Vendor या फ्रेंचाइजी नहीं खोलेगी जहाँ तक आप ऑनलाइन डिलीवरी दे सकते हैं।

एनवी शोपी आधुनिक व्यापार द्वारा खरीद और बिक्री सहायता प्रदान करेगी।

प्रशन - क्या हम वेंडर में किराना के अलावा किसी और को जोड़ सकते हैं?

हां, आप सेवा प्रदाता, प्लंबर, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, होटल, रेस्तरां, कॉफी कैफे, जूस
कॉर्नर, सब्जी और फल, फर्नीचर की दुकान, स्टेशनरी की दुकान, ब्यूटी पैलर सैलून, दर्जी,
मोबाइल मरम्मत की दुकान, किसी भी तरह के किसी भी व्यक्ति को जोड़ सकते हैं। निर्माता,
वितरक, कई और।

प्रशन - इन सब को जोड़ने से फील्ड वर्कर को क्या फायदा होगा?

इन्हें जोड़ने से फील्ड वर्कर को उनकी सेवा बेचने या प्रदान करने के लिए कमीशन मिलेगा।

उदाहरण के लिए 
फ्रैंचाइज़ी की बिक्री पर आपको हर बार कमीशन मिलेगा।
अगर किसी दुकान की सेल एनवी शोपी के ग्राहकों द्वारा 10 लाख की हुई तो इससे आपको 0.3% के हिसाब से 3000 रुपे का कमीशन मिलेगा।

प्रशन - दुकानदार कहता है कि मैं पहले से ही एक अच्छा व्यवसाय चला रहा हूँ, मुझे आपकी आवश्यकता नहीं है!

उत्तर - NV Shoppe के साथ जुड़ने से आपकी बिक्री बढ़ेगी
आपके 100 ग्राहक आपसे पहले से ही सामान खरीद रहे हैं, लेकिन आप उनसे कम लाभ कमा रहे हैं।

उदाहरण:- अगर आपने 100 ग्राहक के लिए सामान खरीदा तो आपको 10% मार्जिन मिला, यदि आप उसी सामान को 1000 ग्राहकों के लिए खरीदते हैं तो आपको 18% तक का मार्जिन आसानी से मिल जाएगा।

इसका मतलब है कि आप अपने पुराने ग्राहक से 8% कम कमा रहे हैं यदि आप एनवी शॉप से जुड़ते है, यदि आप एनवी शॉपी के परिवार के सदस्य बनते हैं तो आपकी खरीदारी बढ़ेगी, जिसका अर्थ है कि आपको अधिक कमीशन मिलेगा।


Share:

How Many People Depend on Network Marketing?

How many people depend on network marketing?

Network Marketing आज के समाय में बहुत ही Popular Business हो गया है। Network marketing क्या है? ये कौन नही जानता। लेकिन आज की पोस्ट में बताएंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग कितने लोग करते हैं। 
how many people depend on Network Marketing, mlm
मेरा नाम दीपक कुमार है। मैं 2020 से Blogs और Websites पर काम कर रहा हूं। आज मैं आपको बताने वाला हूं कि कितने लोग नेटवर्क मार्केटिंग पर निर्भर हैं।

आज के समाय में कितने लोग नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं?

आज के दौर में पूरे World में लोग नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे है बहुत ही अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। अगर बात करें भारत की तो भारत में भी नेटवर्क मार्केटिंग करने वालो की कोई कमी नही है। 

एक समय था जब भारत में नेटवर्क मार्केटिंग को कोई जानता भी नही था। लेकिन आज ऐसा नहीं है। आज बहुत लोग नेटवर्क मार्केटिंग को जानते भी है और बहुत लोग नेटवर्क मार्केटिंग को करते भी है।

तो अब चलते है हमारे टॉपिक की तरफ की How many people depends on Network Marketing. 
तो आपको बता दें कि पूरे World में 120 मिलियन से अधिक लोग नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग करते हैं। 

वहीं अगर भारत की बात करें तो भारत में अभी 1% से भी कम लोग नेटवर्क मार्केटिंग करते है। 

पूरे World में 120 मिलियन नेटवर्क मार्केटिंग करने वालो में 74% तो सिर्फ़ महिलाएं ही है, बाकि 26% पुरुष नेटवर्क मार्केटिंग पर निर्भर हैं। 

Conclusion:- आपने इस पोस्ट में जाना कि कितने लोग नेटवर्क मार्केटिंग पर निर्भर हैं। हमें पुरा विश्वास है कि आपको इसका निष्कर्ष मिल गया होगा। 

अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करें।
Share:

My Shop Prime Website Add With NV Shoppe | Online Shopping Start with free home delivery

My Shop Prime Website Add With NV Shoppe

अब तक कि बात करें तो लोगो को NV Shoppe में सबसे ज्यादा समस्या यही आ रही थी कि सामान कहा से खरीदें।

तो अब आपकी इसी समस्या का समाधान NV Shoppe ने दूर कर दिया हैं। क्योंकि My Shop Prime Website Add With NV Shoppe. अब आप Online Shopping कर सकते हैं।

अगर आप इस पोस्ट पर नए हैं और आपको नही पता NV Shoppe क्या है। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके दूसरी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

मेरा नाम दीपक कुमार है। मैं 2020 से Blogs और Websites पर काम कर रहा हूं। आज में आपको NV Shoppe की New Website के बारे में बताने जा रहा हूं जहां से आप Online Shopping कर सकते हैं।
My Shop Prime Website Add With NV Shoppe | Online Shopping Start with free home delivery, NV Shoppe Online Shopping, how to Shopping online by NV Shoppe
हमने इस वेबसाइट को खोलकर देखा है और बहुत अच्छा पाया है। आपको इस वेबसाइट पर जो भी सामान अच्छा लगता है आप खरीद सकते हैं। 

NV Shoppe Online Shopping Start with free home delivery

जी हां दोस्तों 🤑 NV Shoppe ने अपनी Online Shopping पूरे भारत में शुरू कर दी हैं। अब आप घर बैठे भारत के किसी भी कोने में NV Shoppe से Online Shopping कर सकते हैं। 

सिर्फ इतना ही नहीं, यहां आपको Amazon Flipkart से भी बेहतरीन service मिलेगी। क्योंकि यहां पर आपको Free Home Delivery की सुविधा मिल रही है। 

मतलब NV Shoppe से कुछ भी सामान खरीदने पर आपको कोई भी delivery charge नहीं देना होगा। 

इसी के साथ एक अच्छी खबर ये भी हैं कि NV Shoppe की My Shop Prime Website से लगभग सभी सामान आपको COD पर भी मिल रहे हैं।

आपको अगर COD नहीं पता तो हम बताते हैं। COD का पूरा नाम हैं, Cash On Delivery. यानि की आपको पैसे तभी देने होते हैं जब आपके घर पर सामान आ जाता हैं। तो हैं ना ये सोने पर सुहागा।

My Shop Prime क्या हैं?

आपने इस पोस्ट में पढ़ा होगा कि कई बार My Shop Prime का नाम आया हैं। तो आपके दिमाग में ये जरूर आया होगा कि My Shop Prime क्या हैं। तो चलिए बता देते हैं।

जैसा कि हमने इस पोस्ट का टाइटल भी My Shop Prime Website Add With NV Shoppe रखा हैं। 

तो आपको बता दें कि My Shop Prime एक E-commerce Website है। जो Amazon Flipkart की तरह काम कर रही है। 

तो NV Shoppe ने My Shop Prime को अब अपने साथ जोड़ लिया है। जिससे पूरे भारत मे Online Shopping with free home delivery start की गई है।

NV Shoppe की My Shop Prime Website से सामान कैसे खरीदें

हमने आपको इस पोस्ट मे सब कुछ बता दिया हैं, लेकिन अब बात आती है कि हम NV Shoppe की My Shop Prime Website से सामान कैसे खरीदेंगे। तो चलिए जानते हैं।

NV Shoppe My Shop Prime से सामान खरीदने के लिए आपको सबसे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।


इसके बाद आपको जो भी सामान चाहिए आप उसको select करें और Amazon Flipkart की तरह अपना पूरा address डालकर अपने order को Place कर दें।

Attention:- जब भी आप Order लगाए तो address मे ही अपनी NV Shoppe का आईडी नंबर भी जरूर डाल दें, जिससे कि वो बिल आपकी आईडी पर लगा दिया जाए।

Conclusion:- तो finally हमने आपको इस पोस्ट मे वह सब कुछ बता दिया है, जिसकी वजह से आप इस पोस्ट पर आए थे। 

हमें पूरी भरोसा है कि आज कि ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आप NV Shoppe की Website My Shop Prime के बारे मे अच्छे से समझ गए होंगे। 

हमें लगता हैं कि आपको अब NV Shoppe में My Shop Prime Website से Online Shopping करने मे कोई भी समस्या नही आएगी। 

अगर इस पोस्ट मे हमसे कोई बात बताने से छूट गई है या फिर आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment करके बता सकते है। हम तुरंत ही आपको जवाब देंगे।
Share:

How to check scam network marketing companies?

How to check scam network marketing companies?

नेटवर्क मार्केटिंग जितनी ज्यादा पॉपुलर होती जा रही है उतनी ही ज्यादा Scam Network Marketing Companies की समस्या भी सामने आ रही है। 

आए दिन नई से नई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी खुलती है और लोगो के साथ Scam करके चली जाती है, और हम उसके शिकार हो जाते हैं, Network Marketing क्या है, ये तो सब जानते हैं, लेकिन पहचान नहीं कर पाते कि ये कंपनी लीगल है या नहीं।

कोई भी एक ऐसा सटीक तरीका आपको नही मिला होगा जिससे आप ये पहचान कर सकें कि जिस कंपनी में आप काम करने जा रहे है, क्या वह कंपनी Fraud तो नही कर रही है।
How to check scam network marketing companies?, MLM Scam, network marketing, fraud mlm, scam mlm,

तो ये समस्याएं सभी के साथ आती हैं लेकिन आज की हमारी पोस्ट How to check scam network marketing companies? को पूरा पढ़ने के बाद आपकी समस्या दूर हो जाएगी। पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

मेरा नाम दीपक कुमार है। मैं 2020 से Blogs और Websites पर काम कर रहा हूं। 

आज हम इस पोस्ट में जिस Topic को बताने जा रहे है, इस Topic पर हमने  अपनी खुद की बहुत research की है। तो हम पूरा विश्वास है कि इस पोस्ट में आपके सवाल का जवाब आपको मिल जाएगा। पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

FALCO Formula to Check Scam Network Marketing Companies

ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जो Fraud या Scam करती हैं, उन्हें Check करने के लिए हम आपको एक FALCO  FORMULA बताने जा रहे हैं। अगर इसको ध्यान से पढ़ेंगे तो आप Scam नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को पहचान सकते हैं।

  • F - Founder Name and Team Missing
  • A - Admin Charge Higher
  • L - Legal Documents or Registration Missing
  • C - Changes in Plan
  • O - Over Distribution

FALCO Formula से जाने कंपनी स्कैम है या नहीं

तो चलिए FALCO Formula के माध्यम से विस्तार से समझते हैं कि कौनसी कंपनी Scam कर रही है। FALCO Formula के सभी Step को ध्यान से पढ़े।

1. Founder Name and Team Missing
हर एक कंपनी का Founder या Founding Team होती है, लेकिन स्कैम कंपनी का Founder या उसकी Founder Team होती ही नहीं है। 

किसी को नहीं पता होता की ये Plan किसने शुरू किया, उस Founder का Vision Mission क्या है, उसके Future Plans क्या हैं, किसी को भी नही पता होता है।

तो अगर आप कोई कंपनी देख रहे हो और आपको उस कंपनी की डिटेल निकालने पर आपको उसके Founder के नाम का पता नही चलता है तो वह एक Scam Network Marketing Company होने के दायरे में है।

2. Admin Charge Higher
जो कंपनी लीगल है और लंबे समय तक चलने आई है तो वह कंपनी आपकी इनकम में से बिल्कुल भी Admin Charge नहीं लेती है।

अगर कुछ कम्पनी Admin Charge लेती भी हैं तो बहुत ही Limit में लेती हैं, जो ज्यादा से ज्यादा 5% होता है।

अगर कोई कंपनी 10% से अधिक Admin Charge लेती है तो समझ लो कि कहीं न कही वह एक Scam Network Marketing Company होने के दायरे में है।

3. Legal Documents or Registration Missing
अगर कोई कंपनी इंडिया में Business करना चाहती है तो उनकी Legal Registery होना जरूरी हैं। जैसे MCA, TAN, PAN, FSSAI, Certificate etc. 

स्कैम कंपनी अपनी Legal Registery नहीं कराती हैं। क्योंकि कभी भी उनके साथ कोई समस्या आ जाए, Legal तरीके से कोई उनका कुछ भी नही कर पाएगा। 

जिस कंपनी के Legal Documents or Registration Missing है तो वह एक Scam Network Marketing Company होने के दायरे में है।

4. Changes in Plan
कोई भी अच्छी कंपनी अपने Plan में बहुत ही कम Changes करती है। जो Plan एक बार बना दिया, वह हमेशा रहता है।

लेकिन स्कैम कंपनी लगातार हर महीने या हर सप्ताह अपने प्लान में कुछ न कुछ Changes करती ही रहती हैं। 

अगर कोई कंपनी लगातार ऐसा करती है तो समझ लो कि वह एक Scam Network Marketing Company होने के दायरे में है।

5. Over Distribution
ज्यादातर सभी कंपनी किसी नए लीडर के जुड़ने पर उसके अपलाइन और डाउनलाइन की टीम में पैसों का Distribution करती है। 

वैसे पैसों को इस तरह से Distribute करना Legal तो नही है, लेकिन ये काम तो ज्यादातर सभी कंपनी करती हैं।

जैसे कोई नया लीडर ज्वाइन होता है तो बहुत सारी कंपनी Direct Income and Binary Income के नाम पर उस लीडर के पैसों को टीम में Distribute करती हैं।

तो आपको ये देखना है कि कंपनी किसी लीडर को ज्वाइन करने पर कितने रुपे ले रही है और उसके बदले कितने का प्रोडक्ट उसको दे रही है, और कितने रुपे टीम में Distribute कर रही है।

जैसे :- अगर कोई कंपनी ₹600 नए लीडर से ले रही है और ₹700 Distribute कर रही हैं तो वह एक Scam Network Marketing Company होने के दायरे में है।

Conclusion :- हमने आपको एक ऐसा तरीका बता दिया है जिससे आप किसी भी कंपनी की पहचान कर सकते है कि वह Scam Network Marketing Company है या Legal Company है।

हमे पूरा विश्वास है कि ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी।
अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को शेयर जरूर करें और अपना सवाल कमेंट में जरुर बताएं।
Share:

Generation Plan disadvantages in network marketing

Network Marketing के Generation Plan को लगभग सभी लोग जानते है, लेकिन Generation Plan के क्या Disadvantages है, ये शायद कुछ ही लोग जानते होंगे।

क्या आप भी जानना चाहते हैं Generation Plan के Disadvantages तो आइए आज हम इस पोस्ट में जानेंगे, Generation Plan disadvantages in network marketing. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और ध्यान से पढ़े।

मेरा नाम दीपक कुमार है। मैं 2020 से Blogs और Websites पर काम कर रहा हूं। आज में आपको बताने जा रहा हूं कि नेटवर्क मार्केटिंग में Generation Plan के क्या क्या Disadvantages हैं।
Generation Plan disadvantages in network marketing, MLM, multi level marketing,
हमने Generation Plan Disadvantages पर अपनी पूरी रिसर्च करने के बाद ही इस पोस्ट को लिखा है, हमे अपनी रिसर्च में जो भी जानकारी मिली है, वह सभी जानकारी इस पोस्ट में बता रहे है।

हमें पूरा विश्वास है कि आज इस पोस्ट को पढ़ कर आपके मन का ये सवाल हमेशा के लिए दूर हो जाएगा कि Network Marketing में Generation Plan के Disadvantages क्या हैं। 

नेटवर्क मार्केटिंग में Generation Plan के क्या क्या Disadvantages है?

Generation Plan के कुछ ऐसे Disadvantages भी है जो आपको जरूर जानने चाहिए। 😱 आइये जानते हैं।
  • Multiple Leg Opening
  • Bulk Buying
  • Stock Holding
  • Side Maintaining
  • Rank Achivement (due to bulk Buying of downline

Generation Plan Disadvantages विस्तार में

आइए नेटवर्क मार्केटिंग के Generation Plan के सभी Disadvantages को विस्तार में जानते है। 🤗
  • Multiple Leg Opening
Generation Plan की ये एक सबसे बड़ी समस्या है कि आप इसमें एक लेग खोलते है और उसमे पूरी मेहनत करके टीम बनाते हैं। 

लेकिन कुछ समय बाद आपको उस लेग से पैसा आना बंद हो जाता है, और फिर आपको दूसरी लेग खोलनी पड़ती है।

लेग से पैसा आना इसलिए बंद हो जाता है क्योंकि आपकी डाउनलाइन का लेवल भी खरीददारी करके धीरे धीरे आपके लेवल के बराबर हो जाता है, और आपको इनकम बंद हो जाती है।
  • Bulk Buying 
Generation Plan में अपने डाउनलाइन के लेवल से उपर रहने के लिए बहुत अधिक मात्रा में प्रोडक्ट खरीदने पड़ते है। जो आप हर महीने खरीदते हैं, और इसमें हर महीने अपना पेमेंट लेने के लिए भी हर महीने प्रोडक्ट खरीदने होते हैं।
  • Stock Holding
जब आप Bulk Buying कर लेते हो तो आपको उसका Stock Holding भी रखना पड़ता है, क्योंकि आपने जो Bulk में प्रोडक्ट खरीदें है तो वह प्रोडक्ट धीरे धीरे ही बिकते हैं, जो एक समस्या है।
  • Side Maintaining
Side Maintaining के नाम से Generation Plan वाली कंपनी आपसे 1-2 या 3 लाख तक के समान की खरीद करा देती है, ये बोलकर कि अगर आपको एक लेग से इनकम लेनी है तो ये करना जरूरी है।
  • Rank Achivement (due to bulk Buying of downline)
आज Generation Plan की यह भी एक बड़ी परेशानी ये है कि किसी भी डाउनलाइन की bulk buying से Upline की Rank Achivement हो जाती है, और वह डाउनलाइन Suside Bumber बन जाता है। 

अब क्योंकि इस डाउनलाइन को प्रोडक्ट की कोई ज्यादा जानकारी नहीं होती हैं, तो वह खुद तो फसता है साथ में 10-20 लोगो को और फसा देता हैं।
 
My Opinion:- मुझे नेटवर्क मार्केटिंग में Generation Plan में सबसे ज्यादा Disadvantages Multiple Leg Opening लगा, क्योंकि अगर हम मेहनत करके टीम बना रहे है तो उसका फायदा हमे जीवनभर मिलना चाहिए। 

Note:- Generation Plan की सभी कंपनी में ये Disadvantages नही हैं। कुछ कंपनी ने अब अपने प्लान में बदलाव भी कर दिए है। तो आप जिस कंपनी में भी जुड़ते है तो एक बार उसके बारे में अच्छे से जान लीजिए।

Conclusion:- तो दोस्तो आज कि इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि नेटवर्क मार्केटिंग में Generation Plan के क्या Disadvantages है। 

हमें पूरा पूरा विश्वास है कि आपका जो सवाल था, उसका जवाब आपको मिल गया होगा। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को शेयर जरूर करें।
Share:

Do you feel network marketing is career for you?

Network Marketing बहुत लोग करते हैं, जिसमे कुछ लोग इसे फ्यूचर की तरह और कुछ लोग साइड इनकम की तरह करते हैं।

अधिकतर लोगों Network Marketing को लेकर ये सोचते है कि क्या वो इसमें अपने फ्यूचर को महसूस कर सकते हैं। तो आज हम बात करेंगे कि, Do you feel network marketing is career for you?

Network Marketing एक ऐसा बिजनेस जो अब पूरे विश्व में फैला हुआ है, वहीं भारत में भी इसका नाम बहुत लोगो की जुबां से सुनने को मिल जाता है। 
Do you feel network marketing is career for you?, क्या आपको लगता है कि नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए करियर है?, नेटवर्क मार्केटिंग को करियर बनाने के लिए जरूरी बातें, Success Tips of Network Marketing
Do you feel network marketing is career for you?
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि क्या नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए करियर बन सकती है। 

हमने बहुत मेहनत से नीचे बताई गई सभी बातों को अपनी रिसर्च करने के बाद आपके साथ शेयर किया है, हमे पूरा विश्वास है कि आज आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा। पोस्ट पूरा पढ़े।

Do you feel network marketing is career for you?

क्या आपको लगता है कि नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए करियर है? ये एक ऐसा क्वेश्चन मार्क है जो हर एक नेटवर्कर के दिमाग में कभी न कभी जरूर आता हैं। तो इसमें मुझे जो लगता है मैं आपको बता देता हूं।

"आप नेटवर्क मार्केटिंग को अपने करियर से जोड़ सकते हो और इसको बिलकुल अपने करियर के लिए कर सकते हो।"

नेटवर्क मार्केटिंग को अगर आप अपना करियर मानकर करते हो तो इसके लिए आपको कुछ बातें जान लेनी जरूरी है जो नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले बंदे के लिए बहुत जरूरी होती हैं। नीचे कुछ बातें बताई गई है, इन्हे ध्यान से पढ़िए।

  1. नेटवर्क मार्केटिंग रातों रात करोड़पति बनाने वाला बिजनेस नही हैं, ये ध्यान में रख कर ही नेटवर्क मार्केटिंग करें।
  2. नेटवर्क मार्केटिंग कोई जॉब नहीं है जो आपको हर महीने फिक्स सैलरी देगा। 
  3. नेटवर्क मार्केटिंग एक बिजनेस है, इसमें किसी महीने आप ज्यादा इनकम कर सकते है तो किसी महीने बिल्कुल भी नही, क्योंकि ये आपके बिजनेस वॉल्यूम पर निर्भर होता है।

नेटवर्क मार्केटिंग को करियर बनाने के लिए जरूरी बातें

अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग करियर की तरह करना है तो इसके लिए आपको कुछ बहुत ही जरूरी बातें समझनी होंगी।
  1. नेटवर्क मार्केटिंग को करियर बनाने के लिए आप में पेशंस होना बहुत ही जरूरी है।
  2. नेटवर्क मार्केटिंग को करियर बनाने के लिए आपको Dedicated होना बहुत जरुरी है।
  3. नेटवर्क मार्केटिंग को करियर बनाने के लिए आपको पूरी तरह से पॉजिटिव होना जरूरी हैं।
  4. नेटवर्क मार्केटिंग को करियर बनाने के लिए आपको नेगेटिव बातें पॉजिटिव बातो में बदलनी आनी चाहिए।
  5. नेटवर्क मार्केटिंग को करियर बनाने के लिए आप में Consistency होना बहुत जरुरी है।
ऊपर बताई गई सभी बातों को अगर आप फॉलो करते है तो आप नेटवर्क मार्केटिंग को अपने करियर की तरह कर सकते हैं।

Conclusion :- हमने बहुत मेहनत से इस पोस्ट को लिखा है। हमनें सभी बातों को अपनी रिसर्च करने के बाद आपके साथ शेयर किया है, हमे पूरा विश्वास है कि आज की पोस्ट में आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा और ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्पूर्ण रही होगी।

अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपने दोस्तो को शेयर करें।
Share:

Network marketing books on low cost

Network Marketing आज के जमाने का पॉपुलर बिजनेस हो गया है। Books ज्यादातर लोग पढ़ना पसंद करते है, तो आज हम आपके लिए लाए है, Network marketing books on low cost.

आज के जमाने में लोग बहुत आगे निकल चुके है और अब लोग hard working ना करके smart working करने लग गए हैं। 

आज अगर देखा जाए तो बहुत सारे लोग नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं, और हर कोई चाहता है कि वो नेटवर्क मार्केटिंग करके अच्छा पैसा कमा सके। 

इसके लिए लोग नेटवर्क मार्केटिंग को सीखते है और अलग अलग प्लेटफार्म से का इस्तेमाल करते हैं। इनमे से बहुत लोग Network Marketing Books भी पढ़ना पसंद करते हैं। 

लेकिन हमेशा यही रहता है कि Network Marketing Books on low cost कौनसी है क्या नाम है। 

तो आइए आज हम बात करेंगे Best Network Marketing Books की जो पढ़ने में बहुत अच्छी है और ये Network Marketing Books आपको low cost में ही मिल जाएंगी। 
Network marketing books on low cost, rich dad poor dad book, mlm books,
Network marketing books on low cost
हमे पूरा विश्वास है कि इन किताबों को देखने के बाद आपको और किसी किताब की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Network marketing books on low cost

हम नीचे Network Marketing  की कुछ Books के नाम बताने जा रहे हैं। कृपया इसको ध्यान से पढ़िए।

1. Sawal hi jawab hai

Publisher     =   Manjul Publishing House
Author          =   Allan Pease
Language     =   Hindi
Paperback    =   110 Pages
Publish date =   1 Jane 2011
Price               =   Rs. 126-170/ Approx

Description :- इस किताब में बताया गया है कि नेटवर्क मार्केटिंग में हां तक कैसे पहुंचे। Sawal hi jawab hai books आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगी। 

नेटवर्क मार्केटिंग में लोगो के बहुत सवाल होते हैं। इस बुक में यही बताया गया है कि उनके सवाल में से ही जवाब कैसे निकालें। 

2. Rich Dad Poor Dad

Publisher = Manjul Publishing House
Author = Robert T. Kiyosaki 
Language = Hindi
Paperback = 320 Pages
Publish date = 1 January 2013
Price              =  Rs. 208-250/ Approx

Description :- Rich Dad Poor Dad. इस किताब में इस भ्रम को तोड़ा गया है कि अमीर बनने के लिए ज्यादा कमाना जरूरी है। खासकर ऐसी जगह पर जहा Technology, Robot और एक World wide Economy नियमों को बदल रहे हैं।

पैसे से प्यार तमाम बुराइयों की जड़ है, पैसे की कमी तमाम बुराइयों की जड़ है।

3. Jeetna hai to jid karo

Publisher = Arihant Publication 
Author = S Hundiwala
Language = Hindi
Paperback = 182 Pages
Publish date = 1 December 2014
Price = Rs. 90-130/ Approx

Description :- इस किताब में हम सिखाया गया है कि हमे अगर जितना है तो उसके लिए हम जिद करनी पड़ेगी, तभी हम सफलता मिलेगी।

Conclusion :- इस पोस्ट में हमने आपको Network Marketing Books बताई है जो बहुत ही शानदार और कम पैसे में उपलब्ध हैं।

उम्मीद है कि हमारी कोशिश सफल रहेगी और आपको ये किताब पसंद आएंगी।
Share:

Monthly income in MLM

MLM मतलब Multilevel Marketing जो एक ऐसा बिजनेस जिसे आप घर बैठे कर सकते है और बहुत अच्छा पैसा भी कमा सकते है। तो इस पोस्ट में आज हम जानेंगे Monthly income in MLM. MLM में Monthly Income कितनी आती है और कैसे आती है, जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
Monthly income in MLM, MLM में Monthly Income कैसे बढ़ाएं, Multilevel Marketing में Monthly Income कितने पैसे कमा सकते हैं
Monthly Income in MLM

Monthly income in MLM

Multilevel Marketing means MLM में या फिर किसी भी फील्ड में हम काम करते है तो सबसे हम उसमे अपना फायदा और इनकम को ही देखते है।

Multilevel Marketing means MLM में monthly income कभी भी किसी की फिक्स नही होती है। पहली बात तो ये है कि MLM में आपको कोई इनकम नहीं मिलती बल्कि MLM में आपको कमीशन मिलता है।

"MLM से लोग लाखों और करोड़ों भी कमा रहे हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ 10000-20000 कमा रहे हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो 2000-4000 भी कमा रहे हैं, इसी के साथ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिल्कुल नहीं कमा पा रहे हैं।"

अब MLM में आप चाहें तो कमीशन मान लो या फिर इनकम मान लो दोनो का मतलब लगभग पैसे कमाना ही होता हैं। तो MLM में Monthly Imcome कितनी मिलती हैं, इसके लिए आपको कुछ बातें समझनी होंगी।

  1. आप किस प्रकार की MLM कंपनी में काम कर रहे हैं।
  2. जिस MLM कंपनी में आप काम कर रहे हैं, क्या वो कंपनी प्रोडक्ट बेस है या नहीं।
  3. जिस कंपनी में आप काम कर रहे है, क्या वो कंपनी सरकार की गाइडलाइन को फॉलो कर रही है या नहीं।
  4. जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं वह कंपनी अपने यूजर को कितना कमीशन दे रही है।
  5. यह कुछ बातें आपको ध्यान रखनी होती है।

Average Income in MLM

अगर हम MLM में एवरेज इनकम की बात करें तो ये सालाना 1.5 लाख है और monthly 12.5 हजार है।

ज्यादातर नेटवर्क मार्केटिंग या कहे MLM करने वाले लोग इतनी ही एवरेज इनकम कमा पाते हैं।

MLM में Monthly Income कैसे बढ़ाएं?

MLM में आपको अपनी Monthly इनकम बढ़ान के लिए नीचे दिए गए कुछ तरीके फॉलो करने होंगे।

  1. सबसे पहले आपको सिस्टम के अनुसार काम करना होगा।
  2. आपको अपनी कंपनी का पूरा प्लान अच्छी तरह समझना होगा।
  3. उसके बाद आपको अपनी टीम बनाना शुरू करना होगा।
  4. फिर आपका काम है अपनी टीम को पूरा प्लान को अच्छी तरह से समझाना।
  5. इसके बाद आपको अपनी टीम को रोजाना फॉलो करना होगा।
  6. आपकी टीम में जो भी परेशानी आ रही हो उन्हे दूर करना होगा।
ऊपर बताए गए तरीके फॉलो करने के बाद आप MLM में अपनी Monthly Income को बढ़ा सकते हैं।

Conclusion:- इस पोस्ट में हमने आपको बताया है, Monthly Income in MLM.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी और समझ में आई तो पोस्ट को सभी लोगों के साथ शेयर करें। 

अगर आपका कोई सवाल है और किसी टॉपिक के ऊपर पोस्ट चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हो।
Share:

Is it necessary to buy products to become a member in network marketing?

आपने जब भी किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन करने के बारे में सोचा होगा तो आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि Is it necessary to buy products to become a member in network marketing?
Is it necessary to buy products to become a member in network marketing?, Types of Network Marketing, what is network marketing, mlm, best mlm, mlm2022
Is it necessary to buy products to become a member in network marketing?
तो आज हम बात करेंगे कि क्या किसी नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के लिए उस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदना जरूरी है?

Is it necessary to buy products to become a member in network marketing?

"Network marketing में Member बनने के लिए आपको कंपनी द्वारा रखा गया कोई भी एक product लेना necessary होता है।"

जो नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी लीगल है, वे कंपनी मेंबर को जोड़ने के लिए अपनी कुछ किट बनाती हैं, जिन्हे First Purchase Kit के नाम से भी जाना जाता है।

किसी नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के लिए सामान खरीदना जरूरी है या नहीं, इसको विस्तार से जानने के लिए आपको यह जान लेना जरूरी है कि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कितने प्रकार की होती हैं तो अच्छा रहेगा।

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कितने प्रकार की होती हैं?

Types of Network Marketing. नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी अनेक प्रकार की होती है। कुछ कंपनी पिरामिड स्कीम चलाती हैं, कुछ कंपनी मनी सरकुलेशन करती हैं। 

कुछ के पास कोई भी प्रोडक्ट नहीं होता है और कुछ के पास कुछ प्रोडक्ट होते हैं। हर तरह की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी मार्केट में चल रही हैं।

अब बात यह आती है कि आप किस तरह की नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जुड़ना चाहते हैं। तभी आपको पता चलेगा कि नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के लिए सामान खरीदने की जरूरत होती है या नहीं।

स्पष्टीकरण:- अगर आप एक ऐसी कंपनी में जुड़ते हैं जो लीगल है और जिसके पास प्रोडक्ट है तो आपको उस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का Member बनने के लिए उस कंपनी के प्रोडक्ट को buy करना necessary है।

अगर आप एक ऐसी कंपनी में जुड़ते है जिसके पास कोई भी प्रोडक्ट नहीं है और वो सिर्फ मनी सर्कुलेशन कर रही है तो आपको कोई प्रोडक्ट खरीदना नही होता है, क्योंकि उसके पास प्रोडक्ट नहीं होते हैं।

Conclusion:- आपने आज की इस पोस्ट में सीखा कि क्या किसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का member बनने के लिए उस नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का product buy करना जरूरी है। 

उम्मीद करता हूं, यह पोस्ट आपको समझ में आई होगी। 
अगर यह पोस्ट समझ में आई है तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें और कमेंट जरूर करें।
Share:

How to manage income in direct selling business like MLM?

How to manage income in direct selling business like MLM?

MLM एक बहुत ही शानदार शब्द जिसमे आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते है। तो आइए सीखते है कि How to manage income in direct selling business like MLM?

What is Direct Selling Business

MLM मतलब  Multilevel Marketing  जिसमे आप डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस कर सकते है और ये बिजनेस करके आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सके। ये एक ऐसा बिजनेस होता है जिसमे आप अपनी टीम बनाकर उनसे खरीददारी करा के अपनी बहुत अच्छी इनकम कर सकते है।

Direct selling business यानि MLM में अपनी इनकम को कैसे मैनेज कर सकते है इसके बारे में आपने यूट्यूब पर या गूगल पर पहले भी पढ़ा होगा। 

Direct selling business या MLM को शुरू तो कोई भी कर लेता है लेकिन उसके उसके अंजाम तक कोई कोई ही पहुंचा पाता है। 

जी हां, क्योंकि अधिकतर लोग इस बिजनेस को शुरू करने के बाद Direct Selling Business (MLM) को बीच में ही छोड़ देते है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि उनको अच्छी इनकम नही आती है।

Direct selling business like MLM, को लगातार करने के लिए आपको ये सीखना होगा कि How to manage income in direct selling business like MLM?

Direct selling business में income manage करना सीखे।

Direct selling business like MLM में आपको अपनी इनकम manage करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप फॉलो करने चाहिए।

  1. जिस भी Direct Selling Business like MLM में आप काम कर रहे है, पहले उसके प्लान को गहराई से समझें।
  2. आप अपनी कंपनी का विजन और मिशन को गहराई से समझें।
  3. आप अपने कंपनी के प्लान का प्रेजेंटेशन करना सीखे।
  4. आप ये भी जरूर सीखे की लोगो को किस तरह अच्छे से प्लान दिखा कर अच्छे से समझाया जा सकता है।
  5. अपनी कंपनी के Direct Selling Business Plan को आप अच्छे से तभी समझा सकते है जब आप खुद अच्छी तरह सिख जाएंगे।
  6. Direct selling business like MLM  में अपनी इनकम को manage करने के लिए रोजाना एक प्लान खुद का करना होगा।
  7. Direct selling business  में अपने टीम से रोज बात करनी होगी।
  8. अपनी टीम की सभी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करना होगा।
  9. अपनी टीम के साथ Zoom App पर एक मीटिंग रोजाना करनी होगी।
  10. आपको अपनी कंपनी के और अपने अपलाइन के टच में रहना होगा।
अगर आप उपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप किसी भी  Direct Selling Business like MLM में अपनी इनकम को आसानी से manage कर सकते हैं।

Note:- याद रखें, कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता है, इसलिए उपर बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा और अपने अपलाइन को भी फॉलो करना होगा, तभी आप अपनी इनकम प्लान को मैनेज कर सकते हैं।

Conclusion:- हमने आपको इस पोस्ट में बताया है कि, How to manage income in direct selling business like MLM?

उम्मीद करते है कि आपको ये सब कुछ समझ में आ गया होगा।
Share:

If I join network marketing which documents are needed

If I Join Network Marketing Which Documents Are Needed

Today I am going to tell you about to required documents for join network marketing company. 

Network Marketing is most popular for work from home. So mostly people searching best Network Marketing plan. If you also searching the best mlm plan in 2022, then you can get a best MLM plan in this post.

Now If you want to join network marketing, then you need some documents for startup in network marketing company. As you know, network marketing also called (MLM) Multilevel Marketing.

Documents Are Needed for join network marketing

As you know that many more network marketing companies are running in market. So every company have there own policy. But some documents are common in all legal network marketing company, or MLM.

"Documents are needed as your Aadhar Card, Pan Card and your bank account to join network marketing."

These documents are common in all legal network marketing company or MLM. Mobile number and email address also needed for join network marketing company or MLM.

Some network marketing companies take your passport size photo and some other details.

Why aadhar card needed in MLM

All Legal MLM Companies take your aadhar card for your identity and address proof.

Why Pan Card needed in MLM

All Legal MLM Companies take your Pan Card for income tax or your tds.

Why bank account needed in MLM

All Legal MLM Companies take your bank account details to send your income in your account.

Best MLM Company in 2022

As you know that today many more network marketing company or MLM Companies are running in market.

So i will suggest you that you should join the market product based MLM Companies.

NV Shoppe is a best MLM Company in 2022.
So you can join NV Shoppe company because NV Shoppe have all Market Brands.


Conclusion:- In this post, I have talk to you about If I join network marketing which documents are needed. I hope that you have understand better.
Share:

Is IDSA certificate mandatory to all network marketing companies

Is IDSA certificate mandatory to all network marketing companies?

नेटवर्क मार्केटिंग को तो लगभग सभी लोग जानते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को चलाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत होती है, इसमें से एक IDSA भी है।

बहुत लोगों का यह सवाल रहता है कि क्या सभी नेटवर्क मार्केटिंग या MLM कंपनियों को चलाने के लिए IDSA certificate mandatory होता है या नहीं। कुछ लोग यह भी सवाल करते हैं कि अगर किसी कंपनी के पास IDSA सर्टिफिकेट नहीं है तो क्या वह कंपनी लीगल मानी जाएगी या नहीं।
👉तो आइए जानते हैं क्या है सच्चाई।👇👇

"किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को चलाने के लिए IDSA certificate mandatory नहीं होता है।"

लेकिन हां एक बात जरूर है कि किसी भी कंपनी को किसी न किसी संस्था के साथ जुड़ा होना चाहिए। क्योंकि IDSA या FDSA एक संस्था हैं। जिनका काम सभी कंपनी को एक साथ जोड़े रखना होता है और कंपनी व सरकार के बीच समंजय स्थापित करना होता है।

IDSA Certificate सभी network marketing के लिए जरूरी है या नहीं, ये तो आपने जान लिया लेकिन आपको यह भी जानना जरूरी है कि IDSA होता क्या है?

What is IDSA?

IDSA मतलब Indian Direct Selling Authority. ये IDSA का पूरा नाम है। इसकी स्थापना सन 1996 में की गई थी। IDSA एक संस्था हैं। जो network marketing की सभी कंपनी को अपने साथ एक ग्रुप में जोड़ कर रखती है।

Network marketing company का IDSA या FDSA में रजिस्टर होने का फायदा

इस के दो मुख्य फायदे हैं। 
पहला यह कि अगर कंपनी किसी संस्था का हिस्सा होती है तो कंपनी उस संस्था के Decipline में आप रहती हैं और इस संस्था ने जो नियम कानून बना रखे है उसको आप फॉलो कर रहे हैं।

दूसरा ये कि अगर कल कंपनी के साथ कोई समस्या आती है और आपको अपनी कोई बात रखनी है सरकार के सामने तो आप अकेले जाते है और आपकी बात बहुत कम सुनी जाती है, लेकिन जब आप एक संस्था के साथ जाते है तो आपकी बात की एक वैल्यू होती है।

IDSA और नेटवर्क मार्केटिंग के बीच रिलेशन

आप इसे सीधे शब्दों में ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे आपके घर में आपके माता-पिता आपकी देखभाल करते हैं ठीक उसी प्रकार से IDSA भी सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की देखभाल करती है।

Note:- मैं कोई Legal Advisor नही हूं, अपनी नॉलेज के अनुसार जितना मुझे मालूम है उतना मैने बता दिया है। मेरी इस पोस्ट को पढ़ कर किसी से भी बहस ना करें। अपनी खुद की स्टडी कर लें।

Conclusion:- हमने आपको इस पोस्ट में बताया है कि क्या सभी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के लिए IDSA या FDSA certificate mandatory है या नही। उम्मीद करता हूं कि आपके सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा।
Share:

Follow Me On Social Media